उद्योग

छावा vs कांतारा… किसने जीती IMDB की रेस? आंकड़े कर देंगे हैरान

आईएमडीबी की टॉप लिस्ट में ‘सैयारा’ और ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ नंबर-1, महावतार नरसिम्हा ने रचा इतिहास

Published by
रोशिनी शेखर   
Last Updated- December 11, 2025 | 8:49 AM IST

बॉलीवुड के नए कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा अभिनीत यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘सैयारा’ और आर्यन खान के निर्देशन में बनी पहली वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ आईएमडीबी की साल की सर्वाधिक लोकप्रिय फिल्म और सीरीज सूची में पहले स्थान पर रही हैं। जेन जी को दीवाना बनाने वाली सैयारा के बाद दूसरे स्थान पर मध्य बजट की एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा रही। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस कमाई के मामले में उद्योग और विश्लेषकों को चौंका दिया था। आईएमडीबी सूची में जगह बनाने वाली यह पहली एनिमेटेड फिल्म भी बनी।

आईएमडीबी ने सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्मों और वेब सीरीज की सूची जारी करते हुए कहा कि यह रैंकिंग आईएमडीबी के 25 करोड़ से अधिक मासिक वैश्विक विजिटर के ‘पेज व्यू’ पर आधारित है, जिसमें दर्शक कौन सी फिल्म या सीरीज देखें, यह तय करने के लिए आईएमडीबी पर ही निर्भर रहते हैं। मैडोक फिल्म की फिल्म छावा जिसमें विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है, इस सूची में तीसरे नंबर पर है।

इस फिल्म ने देश में सितंबर तक कुल 693 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। अक्टूबर में 735 करोड़ रुपये की कमाई के साथ छावा को पछाड़ने वाली ऋषभ शेट्टी की कांतारा: ए लिजेंड चैप्टर-1 चौथे स्थान पर आई है। सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज की श्रेणी में द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के बाद हिंदी भाषा की क्राइम थ्रिलर ब्लैक वारंट है। इनके बाद पाताला लोक सीजन2 तथा पंचायत सीजन4 का नंबर है। आईएमडीबी ने कहा कि सूची में शामिल 10 में से 7 वेब सीरीज क्राइम थ्रिलर हैं। इनमें भी छह या तो नए सीजन वाली हैं अथवा पुरानी फ्रैंचाइजी की अगली कड़ी।

First Published : December 11, 2025 | 8:49 AM IST