facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Anant-Radhika Pre-wedding: अंबानी ने Rihanna की परफॉर्मेंस के लिए खर्च किए इतने करोड़ रुपये, फीस जान उड़ जाएंगे होश

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत इस साल 12 जुलाई को उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

Last Updated- March 01, 2024 | 2:53 PM IST
Rihanna

Anant-Radhika pre-wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग प्रोग्राम में परफॉर्म करने के लिए 29 फरवरी को जामनगर पहुंचीं पॉप क्वीन रिहाना (Rihanna) को अंबानी फैमिली ने करोड़ों रुपये दिए है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी का मशहूर पॉप सिंगर रिहाना (Pop Singer Rihanna) को 8-9 मिलियन डॉलर की पेमेंट की गई है। अगर रुपये में इस अमाउंट में कन्वर्ट करें तो यह 66 से 74 करोड़ रुपये के बीच बनती है।

12 जुलाई को होगी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत इस साल 12 जुलाई को उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

एक वायरल वीडियो में सिंगर रिहाना को पर्पल कलर की कार्गो पैंट के साथ काले हाई-नेक टॉप पहने हुए हवाई अड्डे से बाहर निकलते देखा जा सकता है। उन्होंने अपनी कमर पर एक कपड़ा भी बांधा हुआ है।

एडम ब्लैकस्टोन और जे ब्राउन भी जामनागर पहुंचे

इसके अलावा अमेरिकी सिंगर और सांग राइटर जे ब्राउन (J Brown) और मल्टी-इंस्ट्रूमेंटलिस्ट, सांग राइटर और प्रोड्यूसर एडम ब्लैकस्टोन (Adam Blackstone) भी गुरुवार को तीन दिन चलने वाले प्री-वेडिंग समारोह के लिए जामनगर पहुंचे।

कई बड़ी हस्तियां होंगी शामिल

इस भव्य कार्यक्रम में 1,000 से अधिक मेहमानों को न्यौता दिया गया है और VVIP लोगों की इस लिस्ट में बिल गेट्स और मार्क जुकरबर्ग समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी।

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, मेहमानों को लजीज पकवान परोसने के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर से 65 रसोइयों की एक स्पेशल टीम को इस विशेष कार्यक्रम का जिम्मा दिया गया है।

मेनू में क्या-क्या होगा ?

बता दें कि मेनू में इंदौरी खाने पर खास फोकस रहने वाला है। समारोह में पैन-एशियाई पकवानों के अलावा पारसी भोजन से लेकर थाई, मैक्सिकन और जापानी फूड भी शामिल होंगे।

तीन दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में कुल 2,500 तरह के पकवान मेनू में होंगे और भव्य आयोजन के दौरान उनमें से किसी को भी रिपीट नहीं किया जाएगा।

ब्रेकफास्ट में होने 75 से ज्यादा तरह के ऑप्शन

नाश्ते में 75 से ज्यादा तरह के खाने के ऑप्शन होंगे जबकि दोपहर के भोजन में 225 से ज्यादा तरह के पकवान परोसे जाएंगे। वहीं, रात के खाने में 275 तरह के व्यंजन और आधी रात के भोजन में 85 तरह की चीजें शामिल होंगी।

कार्यक्रम में आधी रात के दौरान भोजन के लिए भी व्यवस्था की गई है और रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक मिडनाइट मील परोसी जायेगी। मेहमानों के लिए वेजेटेरियन खाने के ऑप्शंस की भी विशेष व्यवस्था की गई है।

First Published - March 1, 2024 | 12:18 PM IST

संबंधित पोस्ट