मनोरंजन

हार्दिक-नताशा के तलाक की अफवाह के बीच; दुनिया के 5 सबसे महंगे तलाक जो कर देंगे आपको हैरान!

Hardik Pandya Divorce: हाल ही में जब नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) से मुंबई में मीडियाकर्मियों ने हार्दिक के साथ अनबन के बारें में पूछा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- May 27, 2024 | 5:23 PM IST

Hardik Pandya Divorce: हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) के साथ अनबन की ख़बरों ने तूल पकड़ लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों के बीच तलाक तक की नौबत आ गयी है। ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा क्योंकि हाल ही में जब नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) से मुंबई में मीडियाकर्मियों ने इस बारें में पूछा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

बता दें कि हार्दिक पंड्या की टोटल नेट वर्थ (Hardik Pandya Net Worth) 91 करोड़ रुपये है। यदि इस कपल का तलाक होता है तो पंड्या की नेटवर्थ 63.7 करोड़ रुपये घट सकती है और उनके पास केवल 27.3 करोड़ रह जाएंगे।

हालांकि, यह सब फिलहाल सिर्फ अफवाहे हैं और कुछ भी ऑफिशियल नहीं है। पंड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक दोनों ही इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।

इस बीच आज हम दुनिया के कुछ सबसे हाई-प्रोफाइल और महंगे तलाक (High-profile divorce) की लिस्ट आपको बता रहे हैं, जिन्होंने लोगों को हैरान कर दिया।

1. सानिया मिर्जा और शोएब मलिक

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मालिक है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक का पाकिस्तानी टीवी एक्ट्रेस सना जावेद से तीसरी बार शादी कर सभी को हैरान कर दिया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहां सानिया मिर्जा की नेटवर्थ 216 करोड़ रुपये है, वहीं शोएब मलिक की नेटवर्थ 230 करोड़ रुपये है। यह उनके तलाक को खेल की दुनिया में सबसे हाई-प्रोफाइल तलाक में से एक बनाता है।

2. एम्बर हर्ड और जॉनी डेप

पूर्व हॉलीवुड एक्टर कपल एम्बर हर्ड (Amber heard) और जॉनी डेप (Johnny depp) के तलाक की ख़बरों ने खूब सुर्खियां बटौरी थी। इस जोड़ी का तलाक ख़बरों के लिहाज से सबसे बड़े तलाकों में से एक था जिसने लोगों का बहुत ध्यान आकर्षित किया। साल 2016 में एम्बर हर्ड ने जॉनी डेप से तलाक के लिए अर्जी दी, जिसके लिए उन्हें तलाक के निपटान के रूप में 70 लाख डॉलर मिले थे।

हालांकि, उनके तलाक आसान नहीं था और एम्बर हर्ड ने जॉनी डेप के खिलाफ कोर्ट में कई बड़े आरोप लगाए थे। अंत में इस मामले में हर्ड को जॉनी डेप को भुगतान के तौर पर 10 लाख डॉलर देने पड़े थे जिसे डेप ने दान में दे दिया।

3. शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम और राजकुमारी हया बिन्त अल-हुसैन

दुबई के रहिस शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम ने दिसंबर 2021 में अपनी पूर्व पत्नी राजकुमारी हया बिंत अल-हुसैन से तलाक ले लिया और उन्हें 728 मिलियन डॉलर का भुगतान करने के लिए कहा गया! उनका तलाक आसान नहीं था क्योंकि शेख मोहम्मद पर कथित मामलों और धमकियों का आरोप था और तलाक के निपटारे में कई साल लग गए।

सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम ने राजकुमारी हया बिन्त अल-हुसैन को जो 728 मिलियन डॉलर का भुगतान किया था। ऐसा कहा गया था कि इस पैसे का इस्तेमाल “राजकुमारी हया की जीवन भर की सुरक्षा लागत के साथ-साथ जोड़े के दो बच्चों की चल रही लागत को कवर करने के लिए किया जाएगा।

4. बिल गेट्स और मेलिंडा फ्रेंच गेट्स

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और परोपकारी बिल गेट्स (Bill Gates) और उनकी पत्नी मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने शादी के 27 लंबे वर्षों के बाद 3 मई, 2021 को तलाक ले लिया था। इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया था।

रिपोर्टों के अनुसार, अदालत के दस्तावेजों में कहा गया है कि पूर्व कपल के पास एक निजी तलाक समझौता था। अपने तलाक पर पूर्व जोड़े ने एक बयान में कहा कि वे दुनिया भर में मदद के लिए गेट्स फाउंडेशन नाम से अपना फाउंडेशन चलाना जारी रखेंगे। गेट्स फाउंडेशन की कीमत 40 बिलियन डॉलर से अधिक है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहां बिल गेट्स की संपत्ति 130.5 अरब डॉलर से ज्यादा है, वहीं बिल और मेलिंडा के पास मिलकर लाखों डॉलर की कई संपत्तियां हैं। वे एक साथ तीन बड़े बच्चों के माता-पिता भी हैं।

5. जेफ बेजोस और मैकेंज़ी स्कॉट

दुनिया के सबसे अमीर आदमी में से एक और अमेजन के फाउंडर-सीईओ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने अपनी पत्नी मैकेंज़ी स्कॉट से अप्रैल 2019 में 25 साल लंबी शादी तोड़ने का ऐलान किया था। यह देखते हुए कि जेफ जून 2018 में दुनिया के सबसे अमीर आदमी थे, 2019 में उनका तलाक हो गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाक फाइनल होने के बाद जेफ ने मैकेंजी को 36 बिलियन डॉलर दिएथे , जिससे वह दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं में से एक बन गईं।

First Published : May 27, 2024 | 4:52 PM IST