अमेरिका के मशहूर रैपर और सांग राइटर एमिनेम (Eminem) 51 साल की आयु में दादा बनने वाले हैं। उन्होंने अपनी नयी म्यूजिक एल्बम ‘ग्रैंडपा’ के जरिये इसका एलान किया है।
अमेरिकी रैपर ने एक भावुक म्यूजिक वीडियो के जरिये घोषणा की कि उनकी बेटी हैली जेड प्रेग्नेंट है और यह लेटेस्ट म्यूजिक एल्बम इस रिश्ते के लिए एक ट्रिब्यूट है।
गुरुवार को रिलीज इस म्यूजिक वीडियो में 1999 के होम वीडियो और पिता-बेटी की जोड़ी की तस्वीरें, साथ ही उनकी मई की शादी के वीडियो देखी जा सकती है।
वीडियो की एक क्लिप में, उनकी बेटी एमिनेम को “दादाजी” नाम की एक जर्सी देती है, जिसके पीछे नंबर 1 लिखा है। वह उसे अल्ट्रासाउंड तस्वीरें भी देती है और वह इसे देख कर पूरी तरह हैरान दिख रहे हैं।
एमिनेम की बेटी ने गुरुवार को वीडियो जारी होने के कुछ घंटों बाद एक इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ अपनी गर्भावस्था की खबर की पुष्टि की। उन्होंने अपनी पोस्ट में कैप्शन दिया “माँ और पिताजी अनुमानित 2025।’
बता दें कि “टेम्परेरी” से पहले एमिनेम ने अपनी एल्बम, “द डेथ ऑफ स्लिम शेडी (कूप डी ग्रेस)” निकाली थी। इस एल्बम को उन्होंने मृत्यु के बाद उनकी बेटी के लिए एक सांत्वना संदेश के रूप में लिखा गया है।