facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

UPSC Prelims 2024: DMRC-NMRC का बड़ा फैसला, 16 जून को सुबह दो घंटे जल्दी चलेगी मेट्रो

16 जून को होने वाले UPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिए सुबह 6 बजे से दिल्ली मेट्रो सर्विस शुरू होगी। इसके अलावा, नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो सेवा भी सुबह 6 बजे से शुरू होगी।

Last Updated- June 15, 2024 | 9:01 AM IST
UPSC Prelims Exam
Representative Image

UPSC Prelims Exam 2024: संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services Prelims) को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) और नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने 16 जून को मेट्रो जल्दी शुरू करने का फैसला लिया है। अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर समय से पहुंचने के लिए DMRC, NMRC ये सुविधा दे रहे हैं।

कितने बजे शुरू होगी दिल्ली मेट्रो?

16 जून को होने वाले UPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिए सुबह 6 बजे से दिल्ली मेट्रो सर्विस शुरू होगी। इसके अलावा, नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो सेवा भी सुबह 6 बजे से शुरू होगी।

कहां के लिए दी जा रही है ये सुविधा?

DMRC के मुताबिक, ये सुविधा फेज-III खंडों के लिए है जहां रविवार के दिन मेट्रो की सर्विस सुबह 8 बजे शुरू होती है।

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) के ऑपरेटर के अनुसार, आमतौर पर रविवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो कॉरिडोर की एक्वा लाइन (Aqua line) पर सेवाएं सुबह 8 बजे शुरू होती हैं। एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक लोकेश एम. ने शुक्रवार को कहा, “16 जून (रविवार) को होने वाली यूपीएससी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए, एक्वा लाइन पर यात्री सेवाएं सुबह 8 बजे के बजाय सुबह 6 बजे शुरू होंगी और ट्रेन 15 मिनट के अंतराल पर चलेंगी।”

DMRC के इन रूट पर जल्दी चलेगी मेट्रो-

दिलशाद गार्डन – शहीद स्थल (नया बस अड्डा) – दिल्ली मेट्रो रेड लाइन
नोएडा सिटी सेंटर – नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी- दिल्ली मेट्रो ब्लू लाइन
मुंडका – ब्रिगेडियर होशियार सिंह- दिल्ली मेट्रो ग्रीन लाइन
बदरपुर बॉर्डर – राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़)- दिल्ली मेट्रो वायलेट लाइन
मजलिस पार्क – शिव विहार- दिल्ली मेट्रो पिंक लाइन
जनकपुरी पश्चिम – बॉटैनिकल गार्डन- दिल्ली मेट्रो मैजेंटा लाइन
ढांसा बस स्टैंड – द्वारका- दिल्ली मेट्रो ग्रे लाइन

कितने बजे शुरू होगा UPSC सिविल सर्विस एग्जाम?

यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स पेपर-I (UPSC CSE Prelims Paper-I) सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होगा। वहीं यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स पेपर-II (UPSC CSE Prelims Paper-II ) दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर निर्धारित समय से आधे घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य है। सभी उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड ले जाना न भूलें और साथ ही फोटो पहचान पत्र अवश्य लेकर जाएं।

First Published - June 15, 2024 | 9:01 AM IST

संबंधित पोस्ट