facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

UP Board Result 2023 DECLARED: जारी हुए 10वीं, 12वीं के नतीजे, लड़कियों ने फिर मारी बाजी, यहां देखें रिजल्ट

Last Updated- April 25, 2023 | 4:58 PM IST
UPPSC Admit Card 2024 Released

यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स का इंतजार हुआ खत्म, क्योंकि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज यानी 25 अप्रैल को कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। यूपी बोर्ड के परिणाम बोर्ड के मुख्यालय प्रयागराज से दोपहर 1:30 बजे  घोषित किए गए हैं।

बता दें कि 10वीं की परीक्षा 89.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इसमें 86 फीसदी लड़के और 93 फीसदी लड़कियां पास हुईं। वहीं, 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 75.52% रहा। इसमें 69.34% छात्र और 83% छात्राएं पास हुई हैं।

प्रयागराज में शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. महेंद्र देव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे घोषित किए हैं। 2023 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा करते हुए शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) ने बताया कि पिछले 100 वर्षों के इतिहास में सबसे पहले 25 अप्रैल, 2023 को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 28,63,621 परीक्षार्थी शामिल हुए जिनमें 25,70,987 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

चेक करें हाईस्कूल के टॉपर्स के नाम

इस साल सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने हाईस्कूल में टॉप किया है। दूसरे नंबर पर कानपुर देहात के कुशाग्र पांडेय हैं। तीसरे नंबर पर अयोध्या की मिसख्त नूर रहीं।

जिन छात्रों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा दी थी वह अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और स्कूल कोड सब्मिट करना होगा, जिसके बाद वह अपने परिणाम देख सकेंगे।

UP Board 10th Result
UP Board 10वीं के नतीजे घोषित

बोर्ड ने अपनी आधिकारिक पर सूचना दी थी के यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम आज दोपहर 01:30 बजे घोषित किए जाएंगे।

UP Board 10th 12th Result 2023: इन आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें अपना रिजल्ट

स्टेप 1: यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए आपको होमपेज पर UP Board High School Result 2023 लिंक पर क्लिक करना होगा ।वहीं, 12वीं के रिजल्ट के लिए स्टूडेंट्स up board intermediate result 2023 की लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: रिजल्ट देखने के लिए अपना रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज करें।
स्टेप 4: स्क्रीन पर यूपी बोर्ड रिजल्ट खुल जाएगा।
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें।

इस साल यूपी बोर्ड एग्जाम के लिए 58,85,745 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। उनमें से 4,31,571 स्टूडेंट्स ने परीक्षा नहीं दी थी। कक्षा 10 के एग्जाम के लिए 2,08,953 छात्र थे और कक्षा 12 के लिए 2,22,618 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। मूल्यांकन प्रक्रिया 31 मार्च 2023 को समाप्त हो गई थी। इसके बाद रिजल्ट के मार्क्स कंपाइलेशन, मेरिट, टॉपर लिस्ट, मार्क्स अपलोडिंग का काम किया गया।

बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी । जबकि, 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक हुई।

First Published - April 25, 2023 | 1:33 PM IST

संबंधित पोस्ट