शिक्षा

UGC NET Exam Date: यूजीसी नेट एग्जाम के लिए नई डेट का ऐलान, नहीं होगा UPSC Prelims से टकराव

यूजीसी (UGC) के चीफ जगदीश कुमार ने सोमवार को बताया कि यूजीसी नेट का एग्जाम अब 18 जून को होगा। पहले यह परीक्षा 16 जून को आयोजित होने वाली थी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 29, 2024 | 5:24 PM IST

UGC NET Exam Date Changed: छात्रों की नाराजगी को देखते हुए यूजीसी-नेट की परीक्षा की तारीख को आखिरकार बदल दिया गया है। यूपीएससी की प्री-एग्जाम की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए यूजीसी-नेट (UGC NET) के कार्यक्रम में बदलाव का फैसला किया है।

यूजीसी के चीफ जगदीश कुमार ने सोमवार को बताया कि यूजीसी नेट का एग्जाम अब 18 जून को होगा। पहले यह परीक्षा 16 जून को आयोजित होने वाली थी। दरअसल कई छात्र यूपीएसी के साथ-साथ यूजीसी-नेट की परीक्षा भी देते हैं।

बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission-UPSC) और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission-UGC) की नेट परीक्षा की डेट आपस में टकरा रही थी। इसे लेकर पिछले कई दिनों से छात्र सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी भी जता रहे थे।

यूजीसी चीफ जगदीश कुमार ने कहा, “नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) और यूजीसी ने यूपीएससी प्रीलिम्स के साथ परीक्षा के टकराव के बारे में उम्मीदवारों से प्राप्त फीडबैक के कारण यूजीसी-नेट को 16 जून (रविवार) से बदलकर 18 जून 2024 (मंगलवार) को ट्रांसफर करने का निर्णय लिया है।”

उन्होंने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एक ही दिन में पूरे भारत में ओएमआर मोड में यूजीसी-नेट परीक्षा आयोजित करेगी।

First Published : April 29, 2024 | 5:22 PM IST