भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास लगातार छठे वर्ष शीर्ष स्थान पर बना हुआ है। भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलूरु को लगातार नौवीं बार सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय चुना गया है। शिक्षा मंत्रालय की ‘नैशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क, 2024’ (एनआईआरएफ) के नौवें संस्करण की घोषणा सोमवार को हुई। आईआईटी मद्रास ने
एनआईआरएफ के नौवें सर्वे में शामिल 10,845 संस्थानों को पछाड़ते हुए यह सर्वश्रेष्ठ संस्थान का तमगा हासिल किया है। एनआईआरएफ की पहली सूची 2016 में जारी की गई थी। उसके बाद से इसमें शामिल होने वाले संस्थानों की संख्या 200 प्रतिशत तक बढ़ गई है। संपूर्ण सूची में आईआईटी मद्रास को जहां शीर्ष स्थान हासिल हुआ, वहीं आईआईएससी बेंगलूरु दूसरे स्थान पर और आईआईटी मुंबई तीसरे स्थान पर रहा है।
पिछले वर्ष तीसरे स्थान पर रहा आईआईटी दिल्ली एक स्थान नीचे खिसककर चौथे स्थान पर पहुंच गया है। देश के शीर्ष दस संस्थानों में आठ आईआईटी के साथ नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) भी शामिल हैं। विश्वविद्यालय श्रेणी में आईआईएससी बेंगलूरु के बाद जेएनयू और जामिया मिल्लिया इस्लामिया का स्थान है। इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची में शीर्ष दस संस्थानों में नौ आईआईटी शामिल हैं, जिनमें आईआईटी मद्रास लगातार नौवें वर्ष इस श्रेणी में शीर्ष पर है।
आईआईटी दिल्ली और आईआईटी मुंबई ने भी इस श्रेणी में क्रमशः अपना दूसरा और तीसरा स्थान बरकरार रखा है। शीर्ष दस सूची में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), तिरुचिरापल्ली भी शामिल है।
प्रबंधन (मैनेजमेंट) संस्थानों की बात करें तो भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, जिसके बाद आईआईएम बेंगलूरु और आईआईएम कोझिकोड का स्थान है। दो आईआईटी – मुंबई और दिल्ली भी प्रबंधन पाठ्यक्रमों के लिए शीर्ष दस सूची में शामिल हैं।
फार्मेसी में जामिया हमदर्द पिछले वर्ष के दूसरे स्थान से ऊपर उठकर शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है, जबकि नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हैदराबाद दूसरे स्थान पर खिसक गया है। बिट्स पिलानी ने इस श्रेणी में अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है।
दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज और मिरांडा हाउस ने भी कॉलेज श्रेणी में एक दूसरे का स्थान ले लिया है। अब हिंदू कॉलेज शीर्ष पर है। सेंट स्टीफन्स कॉलेज तीसरे स्थान पर है। विधि संस्थानों में नैशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलूरु शीर्ष पर, नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली दूसरे स्थान पर और नलसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ हैदराबाद तीसरे स्थान पर रहे हैं।
मेडिकल कॉलेजों की श्रेणी में एम्स नयी दिल्ली अव्वल रहा है, वहीं पीजीआईएमई चंडीगढ़ तथा सीएमसी वेलूर दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं। अनुसंधान के क्षेत्र में आईआईएससी बेंगलूरु को शीर्ष पर रखा गया है, वहीं आईआईटी मद्रास और आईआईटी दिल्ली क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे हैं।
कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में शिक्षा के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नयी दिल्ली पहले स्थान पर है, वहीं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएएआर)-राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान, हरियाणा दूसरे स्थान पर और पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना तीसरे स्थान पर रहा है।
राज्य के सरकारी विश्वविद्यालयों के लिए नई शुरू की गई श्रेणी में चेन्नई स्थित अन्ना विश्वविद्यालय को शीर्ष स्थान मिला है। इसके बाद कोलकाता स्थित जादवपुर विश्वविद्यालय और पुणे स्थित सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय का स्थान है।
मुक्त विश्वविद्यालयों की सूची में इग्नू शीर्ष पर है, जिसके बाद नेताजी सुभाष मुक्त विश्वविद्यालय कोलकाता और बाबासाहेब आंबेडकर मुक्त विश्वविद्यालय अहमदाबाद हैं। एनआईआरएफ रैंकिंग में उच्च शिक्षा संस्थानों (एचईआई) की भागीदारी 2016 में 3,565 से बढ़कर 2024 में 10,845 हो गई है, जिसमें श्रेणियों और विषय डोमेन की संख्या 2016 में चार से बढ़कर 2024 में सोलह हो गई है।
शिक्ष मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘उच्च शिक्षा संस्थानों में उत्साहजनक माहौल देखकर अच्छा लग रहा है। मुझे उम्मीद है कि 58,000 उच्च शिक्षा संस्थान आने वाली रैंकिंग सूची में शामिल होंगे।