facebookmetapixel
बिहार के बाद अब 12 राज्यों में शुरू होगा एसआईआर, 51 करोड़ मतदाता होंगे शामिलडेट सिक्युरिटीज में रिटेल निवेशकों को मिल सकता है इंसेंटिव, सेबी का नया प्रस्तावIndian Oil Q2 Results: इंडियन ऑयल का मुनाफा कई गुना बढ़ा, Q2 में ₹13,288 करोड़ का नेट प्रॉफिटRAC टिकट क्या है? बिना डर करें रेल यात्रा, सीट की गारंटी तयQ2 नतीजों के बाद SBI Cards पर बंटी राय – कहीं ₹700 का खतरा, तो कहीं ₹1,100 तक की उम्मीदऑल टाइम हाई पर दिग्गज Tata Stock, ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, कहा-खरीद लें; अभी 30% और चढ़ेगा51% उछला सोना, सिर्फ 6% बढ़े शेयर! ब्रोकरेज ने बताया अब कहां पैसा लगाने पर मिलेगा बेहतर रिटर्नचीन को टक्कर दे रहा भारत का ये फाउंडर! IPO से पहले पीयूष बंसल बोले – अभी तो शुरुआत हैCJI गवई ने न्यायमूर्ति सूर्यकांत को अगला प्रधान न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश कीSIP में पैसा डालते-डालते थक गए? वैल्यू रिसर्च ने बताया क्यों नहीं बढ़ रहा आपका पैसा

JKBOSE 10th Result 2023 Announced: कक्षा 10वीं में 78.89 फीसदी बच्चे हुए पास, लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा

इस साल की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों का रिजल्ट 81.68% दर्ज हुआ, वहीं लड़कों का रिजल्ट 78.23% रहा ।

Last Updated- June 20, 2023 | 11:01 AM IST
Bihar Board Result 2025

JKBOSE Class 10th Result 2023: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (JKBOSE) ने 19 जून 2023 को क्लास 10 या हाई स्कूल के बोर्ड एग्जाम के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जिन छात्र-छात्राओं ने JKBOSE की 10वीं की परीक्षा दी थीं, वे अब अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

बता दें कि बोर्ड ने सॉफ्ट जोन और हार्ड जोन दोनों के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस साल क्लास 10वीं में कुल पास प्रतिशत 78.89 फीसदी रही। साथ ही लड़कियों ने बाजी मारी। इस साल की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों का रिजल्ट 81.68% दर्ज हुआ, वहीं लड़कों का रिजल्ट 78.23% रहा ।

ऐसे चेक करें JKBOSE 10वीं का रिजल्ट

रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर आपको क्लास 10th रिजल्ट की लिंक दिखाई देगी। उस पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी। यहां आपको रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर एवं इमेज में दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। ऐसा करते ही छात्र-छात्रा JKBOSE 10वीं का रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा, रिजल्ट पेज को डाउनलोड करके प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

कब हुई थी परीक्षा? 

बता दें कि इस साल की जम्मू और कश्मीर बोर्ड परिक्षा के लिए 1,48,701 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से 1,18,791 स्टूडेंट्स ने सफलता प्राप्त की है। 10वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 9 मार्च से 5 अप्रैल 2023 के बीच किया गया था।

First Published - June 20, 2023 | 11:01 AM IST

संबंधित पोस्ट