शिक्षा

LLB दाखिले में सीट आवंटन में मनमानी का आरोप वाली याचिका पर अदालत ने DU से मांगा जवाब

Published by
भाषा
Last Updated- December 30, 2022 | 4:04 PM IST

दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस साल अपने विधि स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अपनाए गए “सीट पैटर्न आवंटन” में मनमानी का आरोप लगाने वाली एक याचिका पर दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) से जवाब मांगा है।

याचिकाकर्ता ने दावा किया कि सामान्य श्रेणी की मेधा सूची में आने वाले छात्रों से ज्यादा अंक हासिल करने वाले आरक्षित वर्ग के छात्रों को सामान्य श्रेणी में नहीं डाला गया, जो ‘आरक्षण की मूल भावना’ के खिलाफ है और आरक्षित श्रेणी के ज्यादा छात्रों को दाखिला लेने से रोकती है।

LLB प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले याचिकाकर्ता ने तर्क दिया कि वह आरक्षित अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) श्रेणी के तहत प्रवेश पाने के लिए ‘अन्य प्रकार से पात्र’ था, लेकिन इस तरह के सीट आवंटन के कारण वह दाखिला लेने में असमर्थ था।

यह भी पढ़ें: Air India को मिलेगी नई पहचान, वेबसाइट और मोबाइल ऐप में होगा बदलाव

न्यायमूर्ति विकास महाजन ने हाल में दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) को नोटिस जारी कर उसे जवाब दाखिल करने के लिये समय दिया। अदालत ने कहा कि आरक्षित श्रेणियों के तहत LLB कोर्स में 21 दिसंबर के बाद किया गया कोई भी प्रवेश याचिका के परिणाम के अधीन होगा। इस मामले में अगली सुनवाई 23 जनवरी को होगी।

First Published : December 30, 2022 | 4:04 PM IST