कंपनियां

Air India को मिलेगी नई पहचान, वेबसाइट और मोबाइल ऐप में होगा बदलाव

Air India एक बड़ा विमान ऑर्डर देने की भी तैयारी कर रही है। इस कड़ी में एयर इंडिया विमानों के लिए एयरबस और बोइंग दोनों के साथ बातचीत कर रही है।

Published by
अनीश फडणीस
Last Updated- December 30, 2022 | 2:25 PM IST

देश की सबसे पुरानी एयरलाइन Air India को नई ब्रांड पहचान मिलने जा रही है। Air India के CEO कैंपबेल विल्सन ने कर्मचारियों को साल के अंत में दिए गए नोट में कहा है कि कंपनी वेबसाइट और मोबाइल ऐप में बदलाव के साथ एयरलाइन की एक नई ब्रांड पहचान तैयार करेगी।

उन्होंने कहा, “हमारा  कारोबार चौथी तिमाही के समापन के करीब है और  इस तरह से  हमें लगभग एक साल होने जा रहा है। हमने सितंबर, 2022 में Vihaan.AI प्लान का खाका पेश किया था और हम तब से हर संभव प्रयास कर रहे हैं। हम वर्तमान में प्रगति के अलग-अलग चरणों में अपने एजेंडे की 22 पहलों के साथ प्लान के अनुसार आगे बढ़ रहे हैं। हमारे सामूहिक प्रयासों से काम निर्धारित समय अनुसार चल रहा है।”

न्यूज़ीलैंड के विल्सन ने जुलाई में Air India के CEO के रूप में कार्यभार संभाला और Vihaan नाम से पांच साल के प्लान के तहत एयरलाइन के कार्य कल्प का नेतृत्व कर रहे हैं। योजना में बेड़े और नेटवर्क विकास, बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए ग्राहक सेवा में सुधार और एयरलाइन को ‘निरंतर विकास, प्रॉफिट और बाजार नेतृत्व के रास्ते पर लाना’ शामिल है।

36 विमानों को पट्टे पर लेने की घोषणा, 10 नए रूट पर विमान सेवा शुरू करने की तैयारी

एयरलाइन ने अपने बेड़े को मजबूत करने के लिए 36 विमानों को पट्टे (lease) पर लेने की भी घोषणा की है। कंपनी ने तीन नए रूट पर अपनी विमान सेवा शुरू की है जबकि अन्य 10 रूट  पर शुरू करने की तैयारी में है। साथ ही विस्तार के लिए 1200 से अधिक कर्मचारियों को नियुक्त किया है।

एयरलाइन एक बड़ा विमान ऑर्डर देने की भी तैयारी कर रही है। इस कड़ी में एयर इंडिया विमानों के लिए एयरबस और बोइंग दोनों के साथ बातचीत कर रही है। इसके साथ ही टाटा ग्रुप के नए मालिक समूह की हिस्सेदारी वाली चार एयरलाइनों को एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस इन दो में एकीकृत करने पर काम कर रहे हैं।

विल्सन ने कहा कि एयरलाइन का आगामी लक्ष्य भविष्य को ध्यान में रखते हुए संगठन का पुनर्गठन  और टीमों को नए कार्यालयों में स्थापित करना है। एयर इंडिया के साथ विस्तारा के एकीकरण पर प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए एक कर्मचारी सर्वेक्षण किया जा रहा है। विस्तारा टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस के सह-स्वामित्व वाला एक एयरलाइन है।

उन्होंने लिखा, “विश्व स्तर की ऊंचाइयों को हासिल करने में हमें कुछ साल लगेंगे। लेकिन हमने एक शानदार शुरुआत की है और अब तक जो हासिल किया है, उस पर आप सभी गर्व कर सकते हैं।”

First Published : December 30, 2022 | 2:05 PM IST