facebookmetapixel
27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेश

बिश्नोई गैंग ने सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की मांग की, कहा- इसे हल्के में न लें

बिश्नोई गैंग ने सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की मांग की, कहा- इसे हल्के में न लें

Last Updated- October 18, 2024 | 7:02 PM IST
Actor Salman Khan

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक संदिग्ध सदस्य ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस को एक मैसेज भेजा है जिसमें अभिनेता सलमान खान को धमकी दी गई है। इसमें कहा गया है कि सलमान खान को गैंगस्टर के साथ चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए 5 करोड़ रुपये देने होंगे।

धमकी भरे संदेश में कहा गया है कि अगर सलमान खान यह पैसा नहीं देते, तो उनका हाल पूर्व महाराष्ट्र मंत्री बाबा सिद्धिकी से भी बुरा हो सकता है, जिनकी पिछले हफ्ते हत्या कर दी गई थी।

संदेश में लिखा गया है, “अगर सलमान खान ज़िंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई के साथ दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं, तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे। इसे हल्के में न लें, वरना सलमान खान की हालत बाबा सिद्धिकी से भी खराब होगी।” मुंबई पुलिस ने सलमान खान को दी गई धमकी की जांच शुरू कर दी है।

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व महाराष्ट्र मंत्री बाबा सिद्धिकी को पिछले हफ्ते मुंबई के बान्द्रा पूर्व में तीन हमलावरों द्वारा गोली मारे जाने के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी के तुरंत बाद दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। यह गोलीबारी कोलगेट ग्राउंड के पास निरमल नगर में, उनके बेटे ज़ीशान सिद्धिकी के ऑफिस के बाहर हुई थी।

अब तक, पुलिस ने इस मामले में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गोलीबारी का मुख्य आरोपी शुबहम लोंकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग बाबा सिद्धिकी की हत्या के लिए जिम्मेदार है, और उन्हें सलमान खान के करीबी रिश्ते के कारण मारा गया।

हाल के महीनों में, सलमान खान को बिश्नोई गैंग से कई धमकियां मिल चुकी हैं। बाबा सिद्धिकी की हत्या उस घटना के बाद हुई है जब अप्रैल में शूटरों ने सलमान के बान्द्रा निवास के पास पांच गोलियां चलाई थीं।

यह विवाद 1998 के काले हिरण शिकार मामले से जुड़ा माना जा रहा है, जिसमें सलमान खान पर दो काले हिरणों को मारने का आरोप लगा था। हालांकि, यह मामला अभी भी अदालत में है, लेकिन बिश्नोई समुदाय जो काले हिरणों को पवित्र मानता है उससे ही लॉरेंस बिश्नोई आते हैं। लॉरेंस बिश्नोई ने उसी मामले को लेकर सलमान खान से बदला लेने की कसम खाई है।

बाबा सिद्धिकी की हत्या के बाद, सलमान खान को सलाह दी गई है कि वे अपने बान्द्रा स्थित घर पर आगंतुकों की संख्या कम करें। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार मिल रही धमकियों के चलते उनके मुंबई स्थित घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

हालांकि सलमान खान ने आधिकारिक तौर पर आगंतुकों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है, लेकिन परिवार के करीबी सूत्रों का कहना है कि धमकियों की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त सावधानियां बरती जा रही हैं। अभिनेता को आने वाले दिनों में मेहमानों को आमंत्रित करने से बचने की सलाह दी गई है।

First Published - October 18, 2024 | 7:02 PM IST

संबंधित पोस्ट