facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

औसत तापमान 23 वर्षों में 0.7 डिग्री बढ़ा 

2024 में देश में 200 से अधिक लू की लहरें चलीं जो पिछले साल के 111 दिनों की तुलना में करीब दोगुनी थीं।

Last Updated- June 05, 2025 | 10:58 PM IST
Weather: Hot Summer day in Delhi
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

देश का वार्षिक तापमान 2001 से 2024 के बीच औसतन 0.7 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 25.74 सेल्सियस हो गया जो 24 साल का उच्चतम स्तर है। यह बात सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की पर्यावरण संबंधी वार्षिक रिपोर्ट में सामने आई है।

0.5 से 1 डिग्री सेल्सियस का अंतर जलवायु और पारिस्थितिकी के विभिन्न पहलुओं में उल्लेखनीय बदलाव ला सकता है। उदाहरण के लिए ज्यादा बारिश की संभावना में बदलाव, घातक लू, पानी का संकट और जैवविविधता पर प्रभाव आदि।

बढ़ते तापमान के प्रभाव लू के थपेड़ों में इजाफे के रूप में नजर आई है। 2024 में देश में 200 से अधिक लू की लहरें चलीं जो पिछले साल के 111 दिनों की तुलना में करीब दोगुनी थीं। यह 2010 के बाद से लू के थपेड़ों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। उस वर्ष 278 दिनों तक लू चली थी।

बारिश के मामले में रिपोर्ट में कहा गया है कि 2024 में 1206 मिलीमीटर बारिश हुई जो 2001 के 1078 मिलीमीटर से अधिक थी। यह बदलाव भी बदलते जलवायु हालात की बदौलत आया है। 2024 में सर्वाधिक मासिक वर्षा 304 मिलीमीटर दर्ज की गई थी।

उच्च बारिश वाले वर्षों की बात करें तो 2013 में 1252.6 मिलीमीटर, 2019 में 1286.0 मिलीमीटर और 2022 में 1257.0 मिलीमीटर बारिश हुई थी। कम बारिश वाले वर्षों की बात करें तो 2002 में 923.7 मिलीमीटर और 2009 में 966.1 मिलीमीटर बारिश हुई थी।

2001 से 2024 के बीच ज्यादातर बारिश जून से सितंबर के बीच हुई जिससे संकेत मिलता है कि बारिश के रुझान में बदलाव आ रहा है और अब अक्टूबर में भी बारिश देखने को मिल रही है।

रिपोर्ट कहती है, ‘इन उतार-चढ़ाव के बावजूद कुल बारिश को लेकर कोई दीर्घकालिक रुझान नजर नहीं आता। 2024 के आंकड़े सामान्य मॉनसूनी बारिश के अनुरूप ही हैं।’ मंत्रालय की ओर से जारी की जाने वाली ‘एन्विस्टैट्स इंडिया 2025: एन्वॉयरनमेंट स्टैटिसटिक्स’ रिपोर्ट का यह आठवां संस्करण है और यह संयुक्त राष्ट्र के डेवलपमेंट ऑफ एन्वॉयरनमेंट स्टैटिटिक्स के फ्रेमवर्क के अनुरूप है। यह विविध पर्यावरण संबंधी विषयों और संकेतकों को लेकर व्यापक आंकड़े पेश करती है।

First Published - June 5, 2025 | 10:19 PM IST

संबंधित पोस्ट