facebookmetapixel
दिवाली के बाद किस ऑटो शेयर में आएगी रफ्तार – Maruti, Tata या Hyundai?Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजीभारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys Buyback से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयरस्टील की कीमतें 5 साल के निचले स्तर पर, सरकार ने बुलाई ‘ओपन हाउस’ मीटिंगईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला

स्वास्थ्य मंत्रालय के बदले वित्त मंत्रालय चाहता है NHCX का नियंत्रण

वित्त मंत्रालय स्वास्थ्य बीमा के दावों की पारदर्शिता, उपभोक्ता शिकायतों को कम करने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म नैशनल हेल्थ क्लेम्स एक्सचेंज NHCX पर नियंत्रण चाहता है।

Last Updated- July 10, 2025 | 11:06 PM IST
Ministry of Finance

वित्त मंत्रालय स्वास्थ्य बीमा के दावों की पारदर्शिता व उपभोक्ताओं की शिकायतों  को कम करने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म नैशनल हेल्थ क्लेम्स एक्सचेंज (एनएचसीएक्स) पर नियंत्रण चाहता है। अभी एनएचसीएक्स स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन है। वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग ने इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय के संपर्क में है।

सरकारी अधिकारी ने कहा,  ‘बीमा कंपनियों, स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं और बीमित व्यक्तियों को एक ही मंच पर लाने का विचार है। इससे पारदर्शिता बढ़ाई जा सकेगी। इसके अलावा भारतीय बीमा विनियामक व विकास प्राधिकरण के तहत बेहतर विनियमन तय किया जा सकेगा। एनएचसीएक्स स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच और दावों को सुव्यवस्थित करने के लिए बीमा कंपनियों, स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं और सरकारी बीमा योजना प्रशासकों को जोड़ता है।

Also Read: शेयर बाजार में तेजी का असर, घाटे वाली फर्मों के शेयर भी चढ़े; जानें क्यों निवेशक लगा रहे पैसा

अधिकारी ने कहा ‘हम स्वास्थ्य बीमा दावों की प्रक्रिया को कहीं अधिक पारदर्शी बनाना चाहते हैं। कई मामलों में बीमाकर्ताओं और नियामकों ने यह देखा है कि अस्पताल बीमित व्यक्तियों के लिए बिल को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते हैं।’

सूत्र ने आगे कहा कि इससे अस्पतालों और बीमाकर्ताओं दोनों की मोलभाव करने की क्षमता में सुधार होगा। अधिकारी ने कहा, ‘भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण  के तहत इसे लाने के बाद इससे बीमाकर्ताओं और बीमा कंपनियों को स्वास्थ्य सेवा के साथ मोलभाव करने में अधिक मदद मिलेगी।’

 

First Published - July 10, 2025 | 10:17 PM IST

संबंधित पोस्ट