facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

प्रवासी को कुछ भुगतान कर योग्य नहीं

Last Updated- December 07, 2022 | 10:00 PM IST

प्रवासियों को किए जाने वाले सभी भुगतानों पर आम तौर पर कर में स्रोत पर ही कटौती की जानी होती है। आयकर की धारा 195 के तहत भुगतान करने वाले का यह दायित्व है कि वह या तो वह स्रोत पर ही कर काट ले या उस समय कर में कटौती करे जब प्रवासी के खाते में राशि हस्तांतरित की जा रही हो।

अगर इस तरह कर में कटौती न की गई तो  इसके कई परिणाम हो सकते हैं, मसलन कि भुगतान करने वाला भुगतान की गई राशि के एवज में अपनी आय में कटौती का दावा करने का हकदार नहीं हो सकता है।

आईएमटी लैब्स (2005 के एएआर 676) के मामले में अथॉरिटी ऑफ एडवांस रूलिंग ने यह व्यवस्था दी थी कि कर में कटौती सिर्फ उन भुगतेय राशि पर ही नहीं होगी, जिसकी प्रकृति आय से संबद्ध हो बल्कि सकल राशि पर भी यह लागू होगा, जो कि ग्रहण करने वाले की आय या लाभ से इतर संपूर्ण आय को दर्शाता होगा।

इस संबंध में ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ एपी लिमिटेड बनाम सीआईटी (239 आईटीआर 587) के मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने जो निर्णय दिया था, उससे अथॉरिटी ने भी अपनी सहमति जताई थी।
लेकिन मंगलूर रिफाइनरी ऐंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (113 आईटीडी 85) के मामले में मुंबई ट्रिब्यूनल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि, धारा 195 में यह स्पष्ट तौर पर उल्लिखित है कि जांचकर्ता को खुद इस बात का स्पष्टीकरण देना होगा कि उसके  भुगतान में आय का कोई भी तत्व नहीं आ रहा है।

जांचकर्ता अधिकारी को मात्र यह अधिकार है कि वह धारा 195 की उपधारा (2) के तहत बिना किसी कटौती के भुगतान की अनुमति प्रदान करे। हाल ही में हैदराबाद आयकर ट्रिब्यूनल ने भी फ्रंटलाइन सॉफ्टवेयर और कॉल वर्ल्ड टेक्नोलॉजिज के मामले में यह व्यवस्था दी कि कॉल सेंटरों को अगर विदेशी कंपनियों से सेवा के विरूद्ध भुगतान प्राप्त होता है, तो वह कर कटौती के तहत आता है।

First Published - September 21, 2008 | 10:38 PM IST

संबंधित पोस्ट