facebookmetapixel
ITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा, संकट गहराया26% तक चढ़ने को तैयार Adani Green, Suzlon समेत ये 5 Energy Stocks, टेक्निकल चार्ट पर दिख रहा ब्रेकआउटसोना ₹1.1 लाख के पार, चांदी 13 साल के हाई पर: निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायनेUP में बड़े निवेशकों के लिए अच्छी खबर! 100 करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्ट्स को सिर्फ 15 दिन में मिलेगी जमीनMiniratna PSU ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय की, जानिए कब और कितनी रकम मिलेगीJane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपतिदिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राज

प्रवासी को कुछ भुगतान कर योग्य नहीं

Last Updated- December 07, 2022 | 10:00 PM IST

प्रवासियों को किए जाने वाले सभी भुगतानों पर आम तौर पर कर में स्रोत पर ही कटौती की जानी होती है। आयकर की धारा 195 के तहत भुगतान करने वाले का यह दायित्व है कि वह या तो वह स्रोत पर ही कर काट ले या उस समय कर में कटौती करे जब प्रवासी के खाते में राशि हस्तांतरित की जा रही हो।

अगर इस तरह कर में कटौती न की गई तो  इसके कई परिणाम हो सकते हैं, मसलन कि भुगतान करने वाला भुगतान की गई राशि के एवज में अपनी आय में कटौती का दावा करने का हकदार नहीं हो सकता है।

आईएमटी लैब्स (2005 के एएआर 676) के मामले में अथॉरिटी ऑफ एडवांस रूलिंग ने यह व्यवस्था दी थी कि कर में कटौती सिर्फ उन भुगतेय राशि पर ही नहीं होगी, जिसकी प्रकृति आय से संबद्ध हो बल्कि सकल राशि पर भी यह लागू होगा, जो कि ग्रहण करने वाले की आय या लाभ से इतर संपूर्ण आय को दर्शाता होगा।

इस संबंध में ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ एपी लिमिटेड बनाम सीआईटी (239 आईटीआर 587) के मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने जो निर्णय दिया था, उससे अथॉरिटी ने भी अपनी सहमति जताई थी।
लेकिन मंगलूर रिफाइनरी ऐंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (113 आईटीडी 85) के मामले में मुंबई ट्रिब्यूनल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि, धारा 195 में यह स्पष्ट तौर पर उल्लिखित है कि जांचकर्ता को खुद इस बात का स्पष्टीकरण देना होगा कि उसके  भुगतान में आय का कोई भी तत्व नहीं आ रहा है।

जांचकर्ता अधिकारी को मात्र यह अधिकार है कि वह धारा 195 की उपधारा (2) के तहत बिना किसी कटौती के भुगतान की अनुमति प्रदान करे। हाल ही में हैदराबाद आयकर ट्रिब्यूनल ने भी फ्रंटलाइन सॉफ्टवेयर और कॉल वर्ल्ड टेक्नोलॉजिज के मामले में यह व्यवस्था दी कि कॉल सेंटरों को अगर विदेशी कंपनियों से सेवा के विरूद्ध भुगतान प्राप्त होता है, तो वह कर कटौती के तहत आता है।

First Published - September 21, 2008 | 10:38 PM IST

संबंधित पोस्ट