सर्दी की शुरुआत के साथ ही दिल्ली-NCR वायू प्रदूषण के चपेट में आ गया है। आज सुबह पूरे दिल्ली-NCR में AQI बेहद खराब स्थिति में पहुंच गया। कई प्रमुख जगह पर AQI 400 के पार भी पहुंच गया।
दिवाली के बाद AQI खराब स्थिति में
दिवाली के बाद हर साल दिल्ली की AQI खराब स्थिति में पहुंच जाती है। हालांकि इस साल दिवाली में दूसरे साल के मुकाबले कम प्रदूषण हुआ था, लेकिन दिवाली के दो दिन बाद AQI जहरीले स्तर पर पहुंच गया। आज सुबह 6 बजे के करीब दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AAQI) 390 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. वहीं, दिल्ली के आनंद विहार समेत 16 जगहों पर AQI गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक आज राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। सबसे AQI (456) आनंद विहार में दर्ज किया गया।
प्रशासन सख्त, कई जगह एंटी स्मॉग गन तैनात
वायु प्रदूषण को लेकर प्रशासन सख्त है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिशानिर्देशों का घोर उल्लंघन करने के लिए 24 औद्योगिक इकाइयों को बंद करने के आदेश जारी किया है। दिल्ली सरकार ने हवा में धूल के कणों को कम करने के लिए विभिन्न जगहों पर 150 एंटी स्मॉग गन तैनात किए हैं, जिनसे पानी का छिड़काव किया जा रहा है।