facebookmetapixel
अगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदी

TVS Supply Chain की बाजार में फीकी एंट्री, 5 फीसदी के प्रीमियम पर हुआ लिस्ट

कारोबार शुरू होने से पहले ग्रे मार्केट में TVS Supply Chain का शेयर 4 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध था जबकि कंपनी का शेयर 4.7 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है।

Last Updated- August 23, 2023 | 1:28 PM IST
TVS supply chain soulutions

टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस (TVS SCS) के शेयर बुधवार यानी 23 अगस्त को शेयर बाजार में लिस्ट हो गए। कंपनी के शेयर बीएसई पर 206.3 रुपये पर सूचीबद्ध हुए, जो कि इसके आईपीओ के प्राइज रेंज के अपर एन्ड से 9.3 रुपये या 4.7 प्रतिशत ज्यादा है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एनएसई पर टीवीएस सप्लाई चेन का स्टॉक 10.1 रुपये या 5.1 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 207.1 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।

10 अगस्त को आया था TVS Supply Chain का आईपीओ

बता दें कि इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन सॉल्यूशन देने वाली कंपनी टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स का इनिशियल पब्लिक ऑफर (TVS Supply Chain IPO) 10 अगस्त, 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।

आईपीओ को कुल मिलाकर 2.85 गुना सब्सक्राइब किया गया था। हालांकि, यह प्रतिक्रिया हाल में कुछ आईपीओ को मिली सब्सक्रिप्शन की तुलना में कम थी।

Also Read: फंडों को डायरेक्ट प्लान के लिए अधिक खर्च वसूलने की अनुमति दे सकता है SEBI

ग्रे मार्केट में 4 प्रतिशत के प्रीमियम पर उपलब्ध था

वहीं, आज का कारोबार शुरू होने से पहले ग्रे मार्केट में TVS Supply Chain का शेयर 4 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध था जबकि कंपनी का शेयर 4.7 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है।

टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्युशंस (TVS Supply Chain IPO) ने अपने आईपीओ का प्राइज बैंड 187 से 197 रुपये प्रति शेयर तय किया था। इश्यू का कुल आकार 880 करोड़ रुपये का है। इसमें से 600 करोड़ रुपये के नए शेयर किये गए और 1.42 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए ऑफर फॉर सेल का विकल्प था।

Also Read: Share Market Today: बढ़त पर खुला बाजार, 65 हजार के पार सेंसेक्स, निफ्टी 19,400 के ऊपर खुला

कहां करेगी फंड का इस्तेमाल ?

कंपनी ने बताया कि नए शेयर से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल उसकी सहायकों टीवीएस एलआई यूके और टीवीएस एससीएस सिंगापुर का कर्ज चुकाने में किया जाएगा। पिछले वित्त वर्ष के आखिर में उसकी कुल उधारी 1,989 करोड़ रुपये थी।

Also Read: Stocks to Watch 23 Aug: Torrent Pharma, Cipla, TVS Supply Chain, Titan,जैसे स्टॉक्स में दिखेगा दम

First Published - August 23, 2023 | 11:06 AM IST

संबंधित पोस्ट