facebookmetapixel
Expanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौका

मैट अदा करने वाली कंपनियों पर पड़ेगा 500 करोड़ का बोझ

Last Updated- December 05, 2022 | 4:24 PM IST

वर्ष 2008-09 में न्यूनतम वैकल्पिक कर(मैट)जमा करने वाली कंपनियों को अतिरिक्त 500 करोड़ रुपये भरने पड़ेंगे। बजट में विलंबित कर और लाभांश वितरण कर को मैट के अंतर्गत लाने के प्रस्ताव के बाद ऐसा होने जा रहा है।
विलंबित कर अप्रैल 2001 से ही लगाया गया है। घोषणा से पहले मैट की गणना करते समय इन दोनों करों को बुक लाभ से हटा लिया जाता था। इस तरह से मैट 10.5 प्रतिशत पर पहुंच गया था। हालांकि इससे पहले के बजट में यह 7.5 प्रतिशत था। पिछले साल मैट भरने वाली कंपनियों में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया(पीजीसीएल),मंगलूर रिफाइनरीज लिमिटेड(एमआरपीएल),वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज और रिलायंस एनर्जी प्रमुख थे। मैट के तहत कंपनियों को कर जमा करने से पहले अपने लाभ का 10 प्रतिशत मैट के रूप में भरना पड़ता है।
वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने मैट को आईटी कंपनियों पर लगाया,जबकि ये कंपनियां आयकर कानून क ी धारा 10ए और 10बी के तहत कर रियायत की मांग कर रही थी। मैट को चिदंबरम ने अपने शुरुआती कार्यकाल के समय लगभग एक दशक पहले लगाया था। उस समय ये कंपनियां इस तरह का कोई कर नहीं देती थी। लेकिन दस साल पहले कर रियायत पाने वाली ये सॉ?टवेयर कंपनियां अब कर के दायरे में आ गई हैं।

First Published - March 2, 2008 | 8:49 PM IST

संबंधित पोस्ट