कोरोना महामारी के चलते बीते छह महीनों से बंद ताजमहल और उत्तर प्रदेश की कई अन्य ऐतिहासिक इमारतें सोमवार से पर्यटकों के लिए खोल दी गईं। इस साल 17 मार्च से बंद ताजमहल और आगर ा के मशहूर किले को 188 दिन बाद दर्शकों के लिए खोला गया है। आगरा में किले और ताजमहल में दर्शकों की आवाजाही शुरू होने के बाद शहर के पर्यटन उद्योग में फिर से तेजी आएगी। सोमवार से लखनऊ में इमामबाड़ा और भूलभुलैया को भी पर्यटकों के लिए खोला गया।
कोविड नियमों के मुताबिक ताजमहल के दर्शकों को ऑनलाइन टिकट लेकर ही प्रवेश देने और एक दिन में केवल 5,000 लोगों को प्रवेश की इजाजत दी गई है। सोमवार को खुलते ही अगले चार दिनों के लिए ताजमहल के सारे प्रवेश टिकट बिक गए हैं। नई व्यवस्था के मुताबिक ताजमहल या आगरा किले में प्रवेश से पहले हर पर्यटक की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। फिलहाल ताजमहल में रोजाना 5,000 और आगरा के किले में एक दिन में केवल 2,500 दर्शकों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। भारतीय पर्यटकों के लिए टिकट का दाम 50 रुपये और विदेशियों के लिए 1,100 रुपये है। ताजमहल के अंदर शाहजहां और मुमताज महल की कब्रों तक जाने के लिए 200 रुपये का टिकट अलग से खरीदना होगा। पार्किंग समेत सभी भुगतान डिजिटल करने होंगे। ताज के दीदार के लिए एएसआई की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक करना होगा। लोगों की भीड़ न लगे, इसलिए टिकट खिड़की बंद रखी गई है। इसके अलावा क्यूआर कोड स्कैन करके भी टिकट लिया जा सकता है।
