facebookmetapixel
केंद्र सरकार ने यूपी व गुजरात में दलहन-तिलहन फसलों की खरीद को दी ​मंजूरी, किसानों को मिलेंगे ₹13,890 करोड़नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा की दैनिक उड़ानेंशॉर्ट-टर्म में डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट से निर्यातकों को फायदा, लेकिन आयातकों की बढ़ेंगी मुश्किलेंस्मॉल और मिड कैप फंड का रिटर्न 5 साल में 25% से ज्यादा, लार्ज कैप ने किया निराश; क्यों लुभा रही छोटी कंपनियांं?71st National Film Awards: शाहरुख खान को मिला करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड, ‘जवान’ के लिए बने बेस्ट एक्टरOpenAI-Nvidia की $100 बिलियन की डील के बाद दुनियाभर में रॉकेट बने सेमीकंडक्टर स्टॉक्सJioBlackRock Flexi Cap Fund: खत्म हुआ इंतजार, सब्सक्रिप्शन के लिए खुला फंड; ₹500 से निवेश शुरूएक महीने में 15% चढ़ गया Auto Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, कमाई बढ़ने से कंपनी को होगा फायदाFlipkart BBD Sale 2025: One Plus, Nothing से लेकर Samsung तक; ₹30,000 के बजट में खरीदें ये टॉप रेटेड स्मार्टफोन्सS&P ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान 6.5% पर रखा बरकरार, कहा- रीपो रेट में हो सकती है कटौती

Sugar MSP: जनवरी में बढ़ेगा चीनी का मिनिमम सेलिंग प्राइस!

चीनी की एमएसपी पर केंद्र का फैसला अगले महीने, गन्ना किसानों और मिल मालिकों को राहत की उम्मीद

Last Updated- December 13, 2024 | 5:08 PM IST
Sugar Production: The sweetness of sugar can be bitter! Huge decline of 16 percent in production कड़वी हो सकती है चीनी की मिठास! उत्पादन में आई 16 फीसदी की भारी गिरावट

केंद्र सरकार चीनी की एमएसपी यानी न्यूनतम बिक्री मूल्य में बढ़ोतरी पर फैसला अगले महीने कर सकती है। चीनी मिलों के संगठन कई साल से एमएसपी में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। चीनी की एमएसपी नहीं बढ़ाए जाने के कारण महाराष्ट्र की कई चीनी मिलों पर वित्तीय बोझ बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने एमएसपी के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह से चर्चा की। शाह ने इस मुद्दे पर अगले महीने फैसला लेने की बात कही है।

केंद्र ने 6 साल पहले चीनी के एमएसपी में बदलाव किया था। चीनी मिल मालिकों का कहना है कि महाराष्ट्र की कई चीनी मिलों पर वित्तीय बोझ बढ़ता जा रहा है क्योंकि केंद्र ने गन्ना के एफआरपी को बढ़ा दिया है, जिससे किसानों को गन्ना भुगतान की लागत बढ़ी है। बढ़ते वित्तीय बोझ का प्रभाव किसानों को गन्ना भुगतान में भी देखने को मिल सकता है। इसी कारण मिल मालिक लगातार एमएसपी में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं।

अमित शाह से मुलाकात के बाद अजीत पवार ने कहा कि उनके साथ मुलाकात चीनी के दाम को लेकर हुई। हमने उनसे चीनी एमएसपी को लेकर निवेदन किया है क्योंकि एफआरपी में लगातार वृद्धि हुई है, लेकिन चीनी एमएसपी नहीं बढ़ी है। इसीलिए चीनी उद्योग दिक्कत का सामना कर रहा है। हमने उनसे अनुरोध किया कि अभी एमएसपी बढ़ाना चाहिए, नहीं तो इंडस्ट्री जो बहुत मुसीबत में है, वह बाहर नहीं निकलेगी। पवार ने कहा कि पूरी बात सुनने के बाद शाह ने कहा कि मुझे यह मालूम है और मैं इस पर अगले महीने रास्ता निकालूंगा।

चीनी मिल मालिकों का दावा है कि वे मुश्किल हालात का सामना कर रहे हैं क्योंकि नए सीजन की शुरुआत के साथ ही बाजार में चीनी की कीमत गिर गई है। चीनी की कीमतों में इस गिरावट के कारण किसानों को समय पर उनके गन्ने का भुगतान करने के लिए पर्याप्त राजस्व जुटाना मुश्किल हो जाएगा।

जून 2018 में, भारत सरकार ने पहली बार चीनी एमएसपी 29 रुपये प्रति किलोग्राम निर्धारित किया था। उस समय गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य (एफआरपी) 2,550 रुपये प्रति टन था। हालांकि, एफआरपी में लगातार वृद्धि हो रही है, लेकिन फरवरी 2019 से चीनी का एमएसपी अपरिवर्तित बना हुआ है। गन्ने का एफआरपी 2017-18 में 2,550 रुपये प्रति टन से बढ़कर 2024-25 सीजन में 3,400 रुपये प्रति टन हो गया। इसके विपरीत, 2018-19 से चीनी का एमएसपी 31 रुपये प्रति किलोग्राम पर बना हुआ है।

कृषि लागत और मूल्य आयोग (CACP) ने भी गन्ने के उचित और लाभकारी मूल्य (एफआरपी) में बढ़ोतरी के आधार पर चीनी के एमएसपी में नियमित बदलाव की सिफारिश की है। चीनी सीजन 2024-25 (अक्टूबर-सितंबर) के लिए गन्ना मूल्य नीति रिपोर्ट में सीएसीपी ने कहा कि पिछले तीन चीनी सीजन के दौरान चीनी के खुदरा और थोक मूल्य के बीच अंतर में गिरावट का रुझान दिखा है। पिछले 5 सीजन के दौरान चीनी के थोक और खुदरा दोनों मूल्य एमएसपी से काफी ऊपर रहे हैं। आयोग ने सुझाव दिया है कि चीनी की कीमतें बाजार की आपूर्ति और मांग के हिसाब से तय की जानी चाहिए।

First Published - December 12, 2024 | 9:18 PM IST

संबंधित पोस्ट