facebookmetapixel
Debt Mutual Funds: दिसंबर में डेट फंड्स को लगा ₹1.32 लाख करोड़ का झटका, जानें क्यों निवेशकों ने निकाले पैसेखाद उत्पादन रिकॉर्ड पर, फिर भी यूरिया आयात क्यों बढ़ा? सरकार और FAI के आंकड़ों में दिखा फर्कभारत में ट्रेवल इंश्योरेंस की मांग लगातार क्यों बढ़ रही है और एक्सपर्ट इसे लेने की सलाह क्यों दे रहे हैं?बजट से पहले निवेशक क्यों नहीं लगाते बड़े दांव? जानिए अंदर की वजहGold ETF में आया रिकॉर्ड निवेश, दिसंबर में इनफ्लो 211% बढ़कर ₹11,646 करोड़ के ऑल टाइम हाई परसैलरी ₹1 लाख महीना है? एक्सपर्ट से समझें, आपको कितना हेल्थ कवर लेना चाहिए और क्या-क्या ध्यान रखना चाहिएइस साल Reliance Jio ला सकता है सबसे बड़ा IPO, 2.5% हिस्सेदारी बेच $4 अरब जुटाने की योजनाH-1B, H-4 वीजा धारकों के लिए अलर्ट: भारत की यात्रा से पहले सोचें, अमेरिका लौटना हो सकता है मुश्किलशेयर बाजार में हड़कंप! ACC, ITC, Bata समेत 28 बड़े शेयर 52-हफ्ते के निचले स्तर परबाजार ऊंचाई पर है? फिर भी SIP करना सही है, रिसर्च ने खोली आंखें

नए साल के जश्न पर सख्ती घबराएं नहीं, बरतें सतर्कता

Last Updated- December 12, 2022 | 10:41 AM IST

मुंबई निवासियों की छुट्टियां मनाने और नव वर्ष पर मौज-मस्ती करने की योजना पर पानी फिर गया है। यूरोप में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप और ब्रिटेन में
कोरोनावायरस के नए स्वरूप के आने की खबरों के बाद महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में अगले 15 दिनों तक रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने यूरोप, पश्चिम एशिया और दक्षिण अफ्रीका से आने वाले यात्रियों के लिए 15 दिनों का संस्थागत पृथकवास अनिवार्य कर दिया है। कोविड-19 के नए स्वरूप के प्रसार को रोकने के लिए सोमवार को इन उपायों की घोषणा की गई। बारोट होटल्स और वाय हॉस्पिटैलिटी के निदेशक कमलेश बारोट ने कहा कि इन सख्त उपायों से होटल एवं रेस्तरां कारोबार पर चोट पड़ सकती है।
पूरे वर्ष कारोबार पर चोट झेलने के बाद क्रिसमस और नव वर्ष की पूर्व संध्या होटल एवं रेस्तराओं आदि के लिए कमाई के बड़े स्रोत होते हैं। हालांकि कारोबारियों के अनुसार रात्रि कफ्र्यू ने उनकी योजना पर पानी फेर दिया है। फेडेरेशन ऑफ होटल्स ऐंड रेस्टॉरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रवक्ता गुरबख्श सिंह कोहली ने कहा कि सरकार का यह निर्णय बेतुका लग रहा है।
इस बीच भारत बायोटेक ने कोविड-19 के अपने टीके कोवैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी के लिए आवेदन किया है। इसके साथ ही कंपनी ने तीसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण के लिए आवश्यक कुल वॉलंटियरों में से आधे की भर्ती कर ली है। टीके पर गठित राष्ट्रीय विशेषज्ञ समिति के प्रमुख वीके पॉल ने कहा कि फाइजर ने अब तक विशेषज्ञ समिति को डेटा नहीं सौंपा है। उन्होंने कहा कि एक कंपनी की ओर से ताजा डेटा दिया गया है जिसकी समीक्षा की जा रही है। भारत में वायरस का नया रूप अभी नहीं पाया गया है। हमें घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन सतर्कता बरतनी होगी।

First Published - December 22, 2020 | 11:44 PM IST

संबंधित पोस्ट