facebookmetapixel
Delhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर पर

Stock Market Today: एशिया बाजार से मिले-जुले संकेत, कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआत?

Stock Market Today: एशिया से भी संकेत मिश्रित बने हुए हैं। कोस्पी 0.5 फीसदी, निक्केई 0.3 फीसदी और एएसएक्स200 0.2 फीसदी नीचे हैं।

Last Updated- January 24, 2024 | 8:50 AM IST
Stock Market Today: शेयर बाजार
Stock Market on January 24 (File Pic)

Stock Market Today, January 24: ग्लोबल मार्केट से स्थिर संकेतों के बीच आज यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हो सकती है।

सुबह 8:30 के करीब, Gift Nifty 21,230 के आसपास कारोबार करता दिख रहा है।

अमेरिकी बाजार में भी स्थिरता देखने को मिली। रातोंरात, S&P 500 0.29 प्रतिशत बढ़कर 4,864.60 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.43 प्रतिशत बढ़ गया।

दूसरी ओर, डाउ जोन्स ने तीन दिन की तेजी का सिलसिला तोड़ दिया और 0.25 प्रतिशत गिर गया।

एशिया से भी संकेत मिश्रित बने हुए हैं। कोस्पी 0.5 फीसदी, निक्केई 0.3 फीसदी और एएसएक्स200 0.2 फीसदी नीचे हैं। दूसरी ओर,हैंग सेंग ने 1.7 प्रतिशत की छलांग लगाई।

यह भी पढ़ें: Stock Market: बैंकों की बिकवाली शेयर बाजार पर भारी, सूचकांक में आई 1.5 फीसदी की गिरावट; MCap भी घटा

कल कैसी थी बाजार की चाल?

एशियाई बाजारों में तेजी के रुख के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को बड़ी गिरावट आई जिससे सेंसेक्स एक हजार से ज्यादा अंक फिसलकर बंद हुआ।

HDFC Bank के शेयर में लगातार गिरावट के चलते फाइनेंशियल स्टॉक्स भी फिसल गए जबकि Sony की तरफ से मर्जर डील को रद्द करने के बाद Zee Entertainment का शेयर लगभग 30 प्रतिशत लुढ़क गया। इन दोनों शेयरों में बिकवाली का बाजार की धारणा पर असर पड़ा।

तीस शेयरों BSE Sensex आज जोरदार तेजी के साथ खुला और शुरूआती कारोबार के दौरान 72 हजार के स्तर को पार भी कर गया था। हालांकि, सेंसेक्स ज्यादा देर तक तेजी को संभाल नहीं सका और थोड़ी देर बाद लाल निशान में आ गया। अंत में यह 1053.10 अंक या 1.47 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 70,370.55 के स्तर पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी-50 में भी जोरदार गिरावट दर्ज की गई और यह 1.54 प्रतिशत या 333 अंक की गिरावट लेकर 21,238.80 पर बंद हुआ।

First Published - January 24, 2024 | 8:48 AM IST

संबंधित पोस्ट