facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

Stock Market Holidays in November 2023: नवंबर में कुल 10 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, जानिए कब-कब नहीं होगी ट्रेडिंग

बीएसई और एनएसई की वेबसाइट के अनुसार, दीपावली का मुहूर्त ट्रेडिंग 12 नवंबर को होगा। हालांकि, इसका समय अभी अधिसूचित नहीं किया गया है।

Last Updated- October 29, 2023 | 8:53 PM IST
Clearing Corporation should be separated from the stock exchange: SEBI स्टॉक एक्सचेंज से अलग हो क्लियरिंग कॉरपोरेशन: सेबी

Stock Market Holidays: त्योहारी सीजन के साथ शेयर बाजार में भी छुट्टियां का सिलसिला शुरू हो रहा है। आने वाले महीने में बाजार कई दिन के लिए बंद रहेगा।

बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) नवंबर 2023 में कुल 10 दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं। दरअसल इन 10 दिनों में शनिवार और रविवार की छुट्टी समेत त्योहार की छुट्टियां शामिल हैं।

आइयें जानते है नवंबर में किस-किस दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार;

* 14 नवंबर (मंगलवार) दिवाली के अवसर पर।

*27 नवंबर (सोमवार) को गुरुनानक जयंती है।

बीएसई और एनएसई की वेबसाइट के अनुसार, दीपावली का मुहूर्त ट्रेडिंग 12 नवंबर को होगा। हालांकि, इसका समय अभी अधिसूचित नहीं किया गया है।

शेयर बाजारों ने कहा, “एक्सचेंज उपरोक्त छुट्टियों में से किसी में भी बदलाव/परिवर्तन कर सकता है, जिसके लिए पहले से एक अलग सर्कुलर जारी किया जाएगा।”

सप्ताहांत यानी वीकेंड की छुट्टियों की सूची इस प्रकार है:

*4 नवंबर (शनिवार) और 5 नवंबर (रविवार),

*11 नवंबर (शनिवार) और 12 (रविवार – केवल मुहूर्त ट्रेडिंग निर्धारित),

*18 नवंबर (शनिवार) और 19 नवंबर (रविवार),

*25 नवंबर (शनिवार) और 26 नवंबर (रविवार)।

-2023 में शेयर बाज़ार की छुट्टियाँ

इस साल, 2023 में 15 सूचीबद्ध शेयर बाजार छुट्टियां हैं। सूची इस प्रकार है;

*गणतंत्र दिवस – 26 जनवरी

*होली – 7 मार्च

*राम नवमी – 30 मार्च

*महावीर जयंती – 4 अप्रैल

*गुड फ्राइडे – 7 अप्रैल

*डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती – 14 अप्रैल

*महाराष्ट्र दिवस – 1 मई

*ईद-उल-अज़हा (बकरी ईद) – 28 जून

स्वतंत्रता दिवस-15 अगस्त

*गणेश चतुर्थी – 19 सितम्बर

*महात्मा गांधी जयंती – 2 अक्टूबर

*दशहरा – 24 अक्टूबर

*दिवाली – 14 नवंबर

*गुरुनानक जयंती – 27 नवंबर

*क्रिसमस – 25 दिसंबर

कुछ छुट्टियां ऐसी भी हैं जो शनिवार या रविवार को पड़ रही हैं, जैसे: महाशिवरात्रि – 18 फरवरी (शनिवार); ईद-उल-फितर (रमज़ान आईडी) – 22 अप्रैल (शनिवार); मोहर्रम – 29 जुलाई (शनिवार); और दिवाली-लक्ष्मी पूजन – 12 नवंबर (रविवार)।

First Published - October 29, 2023 | 8:46 PM IST

संबंधित पोस्ट