facebookmetapixel
ICICI Prudential AMC IPO allotment: आज फाइनल होगा शेयरों का अलॉटमेंट, जानें कितने रुपये पर हो सकती है लिस्टिंगPark Medi World IPO ने निवेशकों को किया निराश, शेयर 4% डिस्काउंट पर लिस्ट; GMP अनुमान से चूकाIT शेयर अभी सस्ते, AI की रिकवरी से आ सकता है बड़ा उछाल; मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 4 स्टॉक्सइंडिगो संकट ने हिलाया विमानन क्षेत्र, भारत के विमानन क्षेत्र में बढ़ी प्रतिस्पर्धा की बहसNephrocare Health IPO की बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 7% प्रीमियम के साथ ₹491 पर लिस्ट शेयरGold, Silver price today: चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सोना के भी भाव बढ़ेकलंबोली दौरे में क्या दिखा? पाइप कारोबार पर नुवामा की रिपोर्ट, जानें किस कंपनी को हो रहा ज्यादा फायदाईलॉन मस्क की दौलत 600 अरब डॉलर के पार, बेजोस और जुकरबर्ग की कुल संपत्ति से भी आगेमहंगे सोने से छोटे ज्वेलर्स दबाव में, बड़ी कंपनियों को फायदा; ब्रोकरेज ने Titan पर ₹4,397 का टारगेट दियाबर्ड फ्लू का नया खतरा! अब गायों में भी फैलने लगा एच5एन1

जांच में तेजी लाएं राज्य

Last Updated- December 11, 2022 | 5:26 PM IST

केंद्र ने नौ राज्यों में बढ़ रहे कोरोना के मामलों और बढ़ रही संक्रमण दर पर चिंता जताई है। केंद्र ने जांच और टीकाकरण में ढिलाई को जिम्मेदार ठहराया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बुधवार को इन राज्यों के साथ उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। इन राज्यों में केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, असम, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश शामिल थे।
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) विनोद पॉल ने कहा कि हमें इस बात का ध्यान  रखना चाहिए कि कोविड अभी गया नहीं है। वैश्विक माहौल को देखते हुए हमें सचेत होने की सख्त जरूरत है। कई ऐसे राज्य हैं जहां कोविड मामलों की निगरानी में कोताही, जांच में कमी और औसत से भी कम टीकाकरण हो रहा है। उन्होंने राज्यों से अधिक संक्रमण दर वाले क्षेत्रों में जांच और निगरानी में तेजी लाने और टीकाकरण की रफ्तार को तेज करने का आग्रह किया है।  
उन्होंने कहा कि उन सभी राज्यों को जहां कोरोना संक्रमण की दर ज्यादा है, उन्हें आरटी-पीसीआर जांच में तेजी लाने की जरूरत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इसमें किसी भी तरह की कोताही इन जिलों में स्थिति को और बिगाड़ सकती है। मंत्रालय ने कहा कि जिन लोगों को होम आइसोलेशन पर रखा जा रहा है उन्हें भी प्रभावी और सख्ती से निगरानी करने की जरूरत है ताकि उनके माध्यम से आस-पास के लोगों पर संक्रमण को रोका जा सके।
राज्यों को 9 जून को संशोधित निगरानी रणनीति के अनुसार निगरानी करने की सलाह दी गई है। उन्हें यह भी कहा गया है कि सारे राज्य एसएआरआई (तीव्र श्वसन बीमारी) और आईएलआई (इन्फ्लुएंजा संबंधित बीमारी) के मामलों को दैनिक तौर पर सूचित करें और इसे जीनोम सीक्वेन्सिंग के लिए बनाई गई इंसाकॉग लैब में भेजें। धीमी जांच से चिंतित केंद्र सरकार ने राज्यों से उन मामलों के लिए भी जागरूकता फैलाने को कहा है जो लोग रैपिड ऐंटीजन -टेस्ट किट के माध्यम से होम-टेस्ट किट चुनते हैं।
इसके अलावा केंद्र ने राज्यों से पहली, दूसरी खुराक के साथ-साथ एहतियाती खुराक देने के लिए मुफ्त टीकाकरण अभियान की रफ्तार तेज करने के लिए कहा है।
एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने राज्यों को सलाह दी है कि वह जीनोम सीक्वेन्सिंग का इंतजार न करें जबकि शुरुआती लक्षण के दिखने पर ही आवश्यक कदम उठाएं। इससे संक्रमण दर की निगरानी और अधिक सतर्कता से की जा सकेगी। अस्पताल में भर्ती मरीजों के अंदर कोरोना के बदलते स्वरूप की  लाक्षणिक अभिव्यक्ति को लेकर भी चौकस रहने की जरूरत है।
ऐसा देखा गया है कि प्रति दस लाख लोगों में आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश की औसत जांच राष्ट्रीय औसत से कम है वहीं आरटी-पीसीआर की जांच भी मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और असम में बहुत कम है वहीं हिमाचल प्रदेश,केरल व पश्चिम बंगाल में जांच राष्ट्रीय औसत से कम है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन राज्यों से आरटी-पीसीआर की घटती जांच को लेकर जवाब मांगा है और प्रति दस लाख औसत जांच की रफ्तार बढ़ाने के लिए कहा है। अनुमान है कि अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, असम, महाराष्ट्, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल में टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाया जा सकता है। राज्यों को यह भी सलाह दी गई है कि जिन जिलों में 10 प्रतिशत से ज्यादा की संक्रमण दर पिछले हफ्ते रही है उन पर  सख्त निगरानी रखने की जरूरत है।

First Published - July 21, 2022 | 12:48 AM IST

संबंधित पोस्ट