facebookmetapixel
E20 मानकों का पालन न करने वाले वाहनों को हटाने या उनमें सुधार करने की कोई योजना नहीं: गडकरीविदेशी संपत्ति दिखानी है, लेकिन टैक्स फॉर्म में कॉलम नहीं दिख रहा? इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताई वजहCBDT की सख्ती: दान संबंधी दावों की दोबारा जांच के बाद टैक्सपेयर्स को डिपार्टमेंट से SMS-ईमेल से अलर्टक्रेडिट कार्ड से हुआ फ्रॉड? इन टिप्स को फॉलो करें और पैसा वापस पाएं₹300 के पार जाएंगे तार बनाने वाली कंपनी के शेयर, ब्रोकरेज ने कहा – खरीद लो; 5 साल में दिया 1029% रिटर्नडिमर्जर का ऐलान: नारायण हृदयालय बदलने जा रहा है अपना ढांचा, शेयर में दिखा मूवमेंटIndia Trade Deficit: नवंबर में निर्यात ने बनाया 10 साल का रिकॉर्ड, आयात में आई गिरावटCrypto Investment: अब मेट्रो नहीं, छोटे शहरों से बढ़ रहा क्रिप्टो निवेश, जानें कौन सा राज्य नंबर 1NCDEX लाएगा म्युचुअल फंड प्लेटफॉर्म! SEBI से सैद्धांतिक मंजूरी, माइक्रो SIP का मिलेगा नया विकल्पEPFO Rules: शादी में होने वाले खर्चे की टेंशन? आपका PF का पैसा बन सकता है सहारा, जानें कैसे निकलेंगे पैसे

स्पूतनिक को मंजूरी मिलनी तय

Last Updated- December 12, 2022 | 6:02 AM IST

देश में कोविड-19 के तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच सरकार द्वारा टीके पर गठित विशेषज्ञ समिति ने रूस में तैयार टीके स्पूतनिक वी के आपात इस्तेमाल की अनुमति दिए जाने की सिफारिश की है। दवा नियामक भारत दवा महानियंत्रक स्पूतनिक वी को मंजूरी देने से पहले सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी (एसईसी) की सिफारिश पर विचार करेगा। सूत्रों का कहना है कि सोमवार देर रात तक दवा नियंत्रक स्पूतनिक वी के इस्तेमाल पर मुहर लगा सकता है।
इससे पहले सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार कोविशील्ड और भारत बायोटेक के टीके कोवैक्सीन को डीसीजीआई ने तत्काल मंजूरी दे दी थी। स्पूतनिक वी के तीसरे चरण के परीक्षण के अंतरिम विश्लेषण में किए गए दावों के अनुसार स्पूतनिक वी कोविड-19 संक्रमण रोकने में 91.6 प्रतिशत तक कारगर रहा है।
रशियन डाइरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ ) की साझेदार डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (डीआरएल) ने भारत में कुछ लोगों पर इस टीके का परीक्षण किया था और नियामक से इस टीके के इस्तेमाल की अनुमति मांगी थी। आरडीआईएफ ने पैनेसिया बायोटेक, स्टेलिस फार्मा, हेटरो, ग्लैंड फार्मा, विर्को ग्रुप सहित कई दूसरी भारतीय कंपनियों से स्पूतनिक वी की 85.2 करोड़ खुराक  तैयार कराने का इंतजाम किया है। सूत्रों ने दावा किया है कि सीरम इंस्टीट्यूट भी यह टीका बना सकती है। भारतीय और विदेशी बाजारों के लिए भारत में हर साल स्पूतनिक वी की 100 करोड़ से अधिक खुराक बनाई जा सकती हैं। इनमें से 25 करोड़ खुराक भारतीय बाजार के लिए रहेंगी क्योंकि पैनेसिया बायोटेक जैसी कंपनियां केवल विदेशी बाजारों के लिए स्पूतनिक तैयार कर रही हैं।
हालांकि डीआरएल ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि भारत में उसके साझेदारों से तत्काल कितनी खुराक उपलब्ध होंगी। पूरे मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि भारत में टीके की किल्लत से निपटने के लिए स्पूतनिक वी का आयात किया जा सकता है।
स्पूतनिक वी के आपात इस्तेमाल की सिफारिश से डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज का शेयर आज 4.8 प्रतिशत तक उछल गया। बाजार को लगता है कि इससे कंपनी के राजस्व और आय में इजाफा होगा। जेएम फाइनैंशियल की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि डीआरल को भारत मेंं इस टीके की पहली 25 करोड़ खुराक के वितरण का विशेष अधिकार होगा इस वजह से कंपनी के लिए राजस्व के लिहाज से अच्छी संभावनाएं हैं।

First Published - April 12, 2021 | 11:03 PM IST

संबंधित पोस्ट