ताजा खबरें

महाराष्ट्र में शुरू हुआ Skechers का सबसे बड़ा वेअर हाऊस

इस सेंटर से देशभर में स्केचर्स की आपूर्ति की जाएगी। यह से हर दिन 60,000 शूज़ पेयर्स तक कुशलतापूर्वक आपूर्ति की जा सकेगी।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 06, 2023 | 2:59 PM IST

अमेरिकी फूटवियर कंपनी द कम्फर्ट टेक्नोलॉजी ने अपने वैश्विक ब्रांड स्केचर्स जूतों की भारत में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए मुंबई के पास पलावा सिटी में नेशनल डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर (एनडीसी) की शुरुआत की है। इस सेंटर से देशभर में स्केचर्स की आपूर्ति की जाएगी। यह से हर दिन 60,000 शूज़ पेयर्स तक कुशलतापूर्वक आपूर्ति की जा सकेगी।

स्केचर्स के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डेविड वेनबर्ग ने कहा कि स्केचर्स नेशनल डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर की स्थापना से भारतीय बाजार में हमारी पकड़ और मजबूत होगी।

भारतीय बाजार में हमारी शुरुआत 2012 में हुई थी, यह नेशनल डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, जो भारत के आशाजनक भविष्य में स्केचर्स की अभिन्न भूमिका को मज़बूत करता है।

स्केचर्स के सीईओ (साउथ एशिया) राहुल वीरा कहा कि भारत के लगातार बढ़ते हुए फुटवियर उद्योग में स्केचर्स ने साल दर साल उल्लेखनीय वृद्धि की है। हमने मुंबई में अपना कॉर्पोरेट विस्तार किया है और 400 से अधिक स्केचर्स रिटेल स्टोर्स में निवेश करते हुए व्यापक उपस्थिति स्थापित की है जो हमे हमारे उपभोक्ताओं के साथ गहराई से जोड़ती है। जैसे-जैसे भारतीय फुटवियर मार्केट अपने विस्तार के अगले चरण के लिए तैयार हो रहा है, नेशनल डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर मार्केट की वर्तमान मांग को कुशलतापूर्वक पूरा करने और भावी पीढ़ियों के लिए विकास को निर्बाध रूप से आगे बढ़ाने के लिए तैयार है।

नेशनल डिस्ट्रीब्यूशन चैनल को आने वाले दो वर्षों में एक हजार वर्ग मीटर तक विस्तारित करने की योजना है, जिससे इसकी क्षमता वर्तमान में 4 मिलियन पेयर्स से बढ़कर 7 मिलियन पेयर्स सालाना हो जाएगी।

First Published : December 5, 2023 | 11:27 PM IST