facebookmetapixel
सुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकसको-ओनर होने पर ही को-बॉरोअर को होम लोन पर कटौती का फायदाEU ट्रेड डील से तिरुपुर को बड़ी राहत, परिधान निर्यात में बांग्लादेश से आगे निकलने की उम्मीदजमा वृद्धि की सुस्ती से बैंक सीडी बाजार पर ज्यादा निर्भर, जुटाए 5.75 लाख करोड़ रुपयेड्रोन, रोबोट्स, रॉकेट लॉन्चर से लेकर हाइपरसोनिक मिसाइल तक, गणतंत्र दिवस परेड में दिखी सेना की नई ताकत

Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस परेड में असम की झांकी में अशारिकांडी की टेराकोटा शिल्प परंपरा की झलक 

झांकी के अग्रभाग में मिट्टी के दीपों के साथ एक विशाल टेराकोटा गुड़िया को केंद्रीय आकर्षण के रूप में प्रस्तुत किया गया

Last Updated- January 26, 2026 | 1:10 PM IST
Assam tableau

Republic Day 2026: पूर्वोत्तर राज्य असम ने सोमवार को कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में अपनी झांकी में प्रसिद्ध टेराकोटा शिल्प परंपरा का प्रदर्शन किया। राज्य की झांकी में धुबरी जिले के अशारिकांडी गांव को दर्शाया गया, जिसे भारत में पारंपरिक असमिया टेराकोटा शिल्पकारों का सबसे बड़ा और प्रसिद्ध समूह माना जाता है।

झांकी में अशारिकांडी गांव की झलक

झांकी में अशारिकांडी गांव को दर्शाते हुए एक सदी से अधिक समय से पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही मिट्टी शिल्प की परंपरा को उकेरा गया। यहां के शिल्पकार परिवार सरलता, सौंदर्यबोध और गहरे सांस्कृतिक अर्थों से जुड़ी इस कला को संजोते हुए अपनी आजीविका भी सुनिश्चित करते रहे हैं।

Also Read: Republic Day 2026: प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की 

बांस की बाड़ से सजी थी झांकी

झांकी के अग्रभाग में मिट्टी के दीपों के साथ एक विशाल टेराकोटा गुड़िया को केंद्रीय आकर्षण के रूप में प्रस्तुत किया गया। ट्रैक्टर वाले हिस्से को बांस की बाड़ से सजाया गया था, जो असम की समृद्ध बांस विरासत, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और सतत विकास में इसकी अहम भूमिका का प्रतीक है। झांकी का पिछला भाग ‘मयूरपंखी’ नाव के रूप में डिजाइन किया गया, जो असम की नदी-आधारित पहचान को दर्शाता है।

हिरामाटी गढ़ते दिखाए गए शिल्पकार 

इसमें शिल्पकारों को हिरामाटी (मिट्टी) से देवी-देवताओं की आकृतियां गढ़ते हुए दिखाया गया, जिससे शिल्प की रचनात्मक प्रक्रिया और आध्यात्मिक भाव को उजागर किया गया। नाव के पिछले हिस्से में पारंपरिक पाल लगाया गया था, जिसने इसकी प्रामाणिकता बढ़ाई और उन ऐतिहासिक जलमार्गों की याद दिलाई, जिन्होंने असम की संस्कृति और व्यापार को पोषित किया।

झांकी के साथ पारंपरिक मेखेला चादर में महिला शिल्पकार लयबद्ध गति से चलते हुए अपने गीतों के माध्यम से अपनी मिट्टी और कृतियों पर गर्व व्यक्त कर रही थीं। उनके गीतों में उस समुदाय का आत्मविश्वास झलकता था, जिसकी विरासत-आधारित शिल्पकला अब वैश्विक पहचान हासिल कर रही है और जो आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

(PTI इनपुट के साथ)

First Published - January 26, 2026 | 12:19 PM IST

संबंधित पोस्ट