भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यानी मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ मिलकर यूपीआई रूपे (UPI RuPay) कार्ड सर्विस को लॉन्च किया।
सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति नाहयान को 16 अंकों वाला एक रूपे कार्ड स्वैप करने के लिए दिया, जिस पर नाम लिखा था- शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान।
राष्ट्रपति नाहयान ने जिस कार्ड को स्वैप किया उसकी वेलिडिटी डेट मार्च, 2024 थी, और यह एक वाई-फाई रूपे कार्ड था। कार्ड स्वैप करने के बाद एक रसीद भी बाहर आई। और इसी के साथ आज UAE में भारत के रूपे कार्ड की लॉन्चिंग हो गई।
PM मोदी ने राष्ट्रपति नाहयान से मुलाकात करते हुए कहा कि भारत के UPI RuPay कार्ड और UAE के जयवान कार्ड (Jaywan card) के लॉन्च के साथ एक नए फिनटेक युग (FinTech era ) की शुरुआत हो रही है। PM मोदी ने इसे अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि बताया।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों के नेताओं की तरफ से द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए यह एक अहम कदम है।
PM मोदी ने अपने यूएई दौरे के दौरान वहां के राष्ट्रपति नाहयान के साथ द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर व्यापक बातचीत की।
भारत और यूएई के बीच हुए सौदे के बाद बिना किसी रुकावट के दोनों देशों के बीच पैसे का ट्रांजैक्शन हो सकेगा। इसके लिए भारत की UPI को UAE की AANI से इंटरलिंक कर दिया गया है।
गौरतलब है कि भारत की UPI को UAE की AANI से की लॉन्चिंग से पहले यानी पिछले साल जुलाई में PM मोदी ने पेमेंट और मैसेजिंग सिस्टम को इंटरलिंक करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर साइन किया था।
दोनों देशों के डोमेस्टिक डेबिट/क्रेडिट कार्डों को आपस में जोड़ने पर एक और समझौते पर RuPay (भारत) के साथ JAYWAN (UAE) पर हस्ताक्षर किए गए, जो फाइनेंशियल सेक्टर में सहयोग बढ़ाने और पूरे UAE में RuPay की एक्सेप्टेंस को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में काम करेगा।