ताजा खबरें

Opening Bell: मुनाफा वसूली से शुरुआती कारोबार में गिरा शेयर बाजार; Sensex 222 अंक फिसला, Nifty भी डाउन

सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स के शेयर गिरावट में ट्रेड कर रहे थे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 02, 2024 | 3:32 PM IST

Stock Market Today: अमेरिकी शेयर बाजार के कमजोर रुझानों और विदेशी निवेशकों के पैसा निकालने के बीच मुनाफावसूली के कारण बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट देखी गई।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 222.02 अंक गिरकर 73,792.53 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 47.65 अंक गिरकर 22,414.35 पर आ गया। बाद में, बेंचमार्क सूचकांकों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा और वे 10:10 बजे गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स के शेयर गिरावट में ट्रेड कर रहे थे।

दूसरी तरफ, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील (Tata Steel) और टाइटन के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?

एशियाई बाजारों में सियोल निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि टोक्यो, शंघाई और हांगकांग सकारात्मक क्षेत्र में थे। वॉल स्ट्रीट सोमवार को गिरावट पर बंद हुआ।

स्टॉक एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने सोमवार को 522.30 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

कल कैसी थी बाजार की चाल ?

सोमवार को लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ बीएसई बेंचमार्क 363.20 अंक या 0.49 प्रतिशत उछलकर 74,014.55 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 135.10 अंक या 0.61 प्रतिशत चढ़कर 22,462 पर पहुंच गया था।

First Published : April 2, 2024 | 10:18 AM IST