भारत सरकार लगातार इस बात पर जोर दे रही है कि देश के नागरिक ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन पेमेंट करें पर फिर भी कई जगह कैश की जरूरत पड़ ही जाती है। हालांकि, यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) आ जाने के बाद से छोटे-बड़े ट्रांजैक्शन अब लोग डिजिटल पेमेंट के माध्यम से कर देते हैं। पर कभी किसी इमरजेंसी सिचुएशन में आपको कैश की जरूरत पड़ जाए इसका अंदाजा लगाया नहीं जा सकता। ऐसे में आपको अपने पास थोड़ा कैश या फिर अपना एटीएम कार्ड भी रखना जरूरी होता है। लेकिन आपके पास एटीएम कार्ड ही न हो तो ऐसे में आप कैसे रुपये निकालेंगे?
चिंता न करिए, इसका भी उपाय है। आप कार्डलेस कैश विदड्रॉल के माध्यम से एटीएम से कैश निकाल सकते हैं।
कौन से बैंक दे रहे हैं ये सुविधा:
अगर आप ICICI Bank और HDFC Bank के कस्टमर हैं, तो आपने एटीएम की स्क्रीन पर जरूर कार्डलेस कैश विदड्रॉल ऑप्शन जरूर देखा होगा। इस ऑप्शन से ही आप बिना कार्ड के भी कैश निकाल सकते हैं।
बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस साल मई में देशभर के बैंकों, एटीएम नेटवर्क, वाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर्स को निर्देश दिया था कि वो एटीएम में ICCW या Interoperable Card-less Cash Withdrawal की सुविधा दें। क्योंकि इस फैसिलिटी की मदद से कस्टमर किसी भी एटीएम में जाकर बिना डेबिट या क्रेडिट कार्ड के कैश निकाल सकेगा। इसके अलावा, आरबीआई ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को भी एटीएम पर यूपीआई की मदद से कार्डलेस कैश विदड्रॉल फैसिलिटी देने को भी कहा था।
जानिए कैसे आप इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं…
अगर आपके पास ICICI Bank का कार्ड है, तो आप बिना कार्ड के कैश निकाल सकते हैं। ICICI Bank की ऑफिशियल साइट के मुताबिक, इसके लिए आपको iMobile ऐप पर लॉगइन करना होगा और कार्डलेस कैश विदड्रॉल ट्रांजैक्शन इनीशिएट करना होगा। बता दें कि आप इस फैसिलिटी से देश भर में ICICI Bank के एटीएम से बिना कार्ड के 15,000 रुपये तक निकाल सकते हैं।
कैसे करे कार्डलेस कैश विदड्रॉल के लिए खुद को रजिस्टर
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में iMobile ऐप डॉउनलोड करें।
2. ऐप में Services पर जाकर Cardless Cash withdrawal ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. जितना कैश निकालना है, वो अमाउंट और 4 डिजिट का PIN डालकर वो अकाउंट नंबर सेलेक्ट करिए।
4. अपनी डिटेल्स को कन्फर्म करने के बाद सबमिट कर दीजिए।
5. आपको ट्रांजैक्शन कंप्लीट होने पर सक्सेसफुल होने का मैसेज दिख जाएगा।
6. इसके बाद आपको बैंक की ओर से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक 6 डिजिट का कोड आएगा, जो अगले 6 घंटों तक वैलिड रहेगा। इस दौरान आप एटीएम से कैश निकाल सकते है।
7. इस बात का ध्यान रहे कि पूरा अमाउंट आपको एक ही बार में निकालना होगा
8. ICICI Bank को लोकेट करने के लिए आप 9222208888 नंबर पर "ATMCC PINCODE" SMS भेज सकते हैं।