facebookmetapixel
निजी खदानों से कोयला बिक्री पर 50% सीमा हटाने का प्रस्ताव, पुराने स्टॉक को मिलेगा खुला बाजारदूरदराज के हर क्षेत्र को सैटकॉम से जोड़ने का लक्ष्य, वंचित इलाकों तक पहुंचेगी सुविधा: सिंधियारिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया: डॉलर के मुकाबले 91 के पार फिसली भारतीय मुद्रा, निवेशक सतर्कअमेरिका से दूरी का असर: भारत से चीन को होने वाले निर्यात में जबरदस्त तेजी, नवंबर में 90% की हुई बढ़ोतरीICICI Prudential AMC IPO: 39 गुना मिला सब्सक्रिप्शन, निवेशकों ने दिखाया जबरदस्त भरोसाFPI बिकवाली व कमजोर रुपये से लगातार दूसरे दिन भी बाजार लुढ़का, स्मॉलकैप और मिडकैप पर बढ़ा दबावशिकायत से सजा तक: झूठे आरोपों ने अफसरशाही में डर का माहौल कैसे बनायाEditorial: ग्रामीण रोजगार के नए मॉडल से राज्यों पर बढ़ेगी जिम्मेदारी2025 में अमेरिकी आर्थिक नीति के चार बड़े बदलाव और उनका वैश्विक बाजारों पर असरNPS में बड़ा बदलाव: प्राइवेट सेक्टर के सब्सक्राइबर्स को अब 80% तक की रकम एकमुश्त निकालने की छूट

घरेलू सामानों पर कई दिनों तक रह सकता है मंकीपॉक्स का वायरस : अध्ययन

Last Updated- December 11, 2022 | 4:27 PM IST

मंकीपॉक्स को लेकर हुए एक हालिया अध्ययन अध्ययन से पता चला है कि मंकीपॉक्स वायरस घर में इस्तेमाल होने वाली कई सामान्य घरेलू वस्तुओं पर कई दिनों तक जिंदा रह सकता है। हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है घरेलू सामान में मिलने वाला ये वायरस संक्रमण फैला सकता है या नहीं।
कई दिनों तक जिंदा रह सकता
ब्लूमबर्ग में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार एक साथ मंकीपॉक्स से संक्रमित दो रोगियों से बात करने पर पता चला की उन्होंने अपने घर को बार बार सेनेटाइज किया, दिन में कई बार हाथ धोए और नियमित रूप से स्नान भी किया। लेकिन यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के शोधकर्ताओं ने पाया कि के 20 दिन बाद भी संक्रमित व्यक्तियों द्वारा इस्तेमाल की गयी 70 प्रतिशत जगहों पर वायरस की मौजूदगी थी। जैसे सोफे, कंबल, एक कॉफी मशीन, कंप्यूटर माउस, लाइट आदि।
हालांकि किसी भी वस्तु या सतह पर कोई जीवित वायरस नहीं पाया गया। जो इस बात की ओर संकेत करता है कि संक्रमण का जोखिम कम है।
मंकीपॉक्स मुख्य रूप से किसी बीमार व्यक्ति के साथ निरंतर निकट संपर्क तथा घावों या सांस के सीधे संपर्क में आने से फैलता है। सीडीसी के एक अलग अध्ययन के मुताबिक अमेरिका में 90 प्रतिशत से अधिक मंकीपॉक्स के मामले उनमें थे जो पुरुष-से-पुरुष यौन संपर्क से जुड़े थे।
स्वच्छता बनाए रखने की अपील
अध्ययन के अनुसार वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति द्वारा उपयोग किए जाने वाले तरल पदार्थ या वस्तुओं के माध्यम से भी फैल सकता है, लेकिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं है।
सीडीसी का कहना है कि मंकीपॉक्स से संक्रमित किसी भी व्यक्ति को दूसरे से मिलने से पहले अच्छी तरह से मास्क पहनकर, उचित स्वच्छता बनाए रखने, खाने के बर्तन, कपड़े, बिस्तर या तौलिये साझा करने से बचना तथा सेनेटाइज का पालन करना चाहिए।
अध्ययन के मुताबिक दोनों रोगियों में मंकीपॉक्स के लक्षण मई में सामने आए थे। एक व्यक्ति के गुप्तांग, हाथ, छाती, होंठ और खोपड़ी पर घाव थे, जबकि दूसरे के पैर पैर की उंगली पर घाव थे। रिपोर्ट के मुताबिक वे दोनों करीब एक महीने से बीमार थे।

First Published - August 21, 2022 | 1:11 PM IST

संबंधित पोस्ट