facebookmetapixel
महंगे सोने से छोटे ज्वेलर्स दबाव में, बड़ी कंपनियों को फायदा; ब्रोकरेज ने Titan पर ₹4,397 का टारगेट दियाबर्ड फ्लू का नया खतरा! अब गायों में भी फैलने लगा एच5एन1SIR: पश्चिम बंगाल में 58 लाख वोटर लिस्ट से बाहर! चुनाव आयोग का बड़ा कदमदिल्ली में बीएस-6 वाहनों का ही प्रवेश, बिना पीयूसी नहीं मिलेगा पेट्रोलशिकायतों पर किया मनरेगा में संशोधन: ग्रामीण विकास मंत्री36 गुना वैल्यूएशन पर कर रहा ट्रेड, ब्रोकरों को फिर भी क्यों पसंद है ये Chemical stock?रेलवे की माल ढुलाई दरें 7 साल से नहीं बदलीं! समिति ने जताई चिंताआईटीआर नहीं भरा? 31 दिसंबर के बाद हो सकती है बड़ी परेशानीक्या IPO से पहले की कानूनी लड़ाई बन गई है नया ट्रेंड? हाई कोर्ट ने उठाया बड़ा सवाल2027 IPO की तैयारी! बीहाइव वर्कस्पेस ने तय किया बड़ा रोडमैप

घरेलू सामानों पर कई दिनों तक रह सकता है मंकीपॉक्स का वायरस : अध्ययन

Last Updated- December 11, 2022 | 4:27 PM IST

मंकीपॉक्स को लेकर हुए एक हालिया अध्ययन अध्ययन से पता चला है कि मंकीपॉक्स वायरस घर में इस्तेमाल होने वाली कई सामान्य घरेलू वस्तुओं पर कई दिनों तक जिंदा रह सकता है। हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है घरेलू सामान में मिलने वाला ये वायरस संक्रमण फैला सकता है या नहीं।
कई दिनों तक जिंदा रह सकता
ब्लूमबर्ग में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार एक साथ मंकीपॉक्स से संक्रमित दो रोगियों से बात करने पर पता चला की उन्होंने अपने घर को बार बार सेनेटाइज किया, दिन में कई बार हाथ धोए और नियमित रूप से स्नान भी किया। लेकिन यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के शोधकर्ताओं ने पाया कि के 20 दिन बाद भी संक्रमित व्यक्तियों द्वारा इस्तेमाल की गयी 70 प्रतिशत जगहों पर वायरस की मौजूदगी थी। जैसे सोफे, कंबल, एक कॉफी मशीन, कंप्यूटर माउस, लाइट आदि।
हालांकि किसी भी वस्तु या सतह पर कोई जीवित वायरस नहीं पाया गया। जो इस बात की ओर संकेत करता है कि संक्रमण का जोखिम कम है।
मंकीपॉक्स मुख्य रूप से किसी बीमार व्यक्ति के साथ निरंतर निकट संपर्क तथा घावों या सांस के सीधे संपर्क में आने से फैलता है। सीडीसी के एक अलग अध्ययन के मुताबिक अमेरिका में 90 प्रतिशत से अधिक मंकीपॉक्स के मामले उनमें थे जो पुरुष-से-पुरुष यौन संपर्क से जुड़े थे।
स्वच्छता बनाए रखने की अपील
अध्ययन के अनुसार वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति द्वारा उपयोग किए जाने वाले तरल पदार्थ या वस्तुओं के माध्यम से भी फैल सकता है, लेकिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं है।
सीडीसी का कहना है कि मंकीपॉक्स से संक्रमित किसी भी व्यक्ति को दूसरे से मिलने से पहले अच्छी तरह से मास्क पहनकर, उचित स्वच्छता बनाए रखने, खाने के बर्तन, कपड़े, बिस्तर या तौलिये साझा करने से बचना तथा सेनेटाइज का पालन करना चाहिए।
अध्ययन के मुताबिक दोनों रोगियों में मंकीपॉक्स के लक्षण मई में सामने आए थे। एक व्यक्ति के गुप्तांग, हाथ, छाती, होंठ और खोपड़ी पर घाव थे, जबकि दूसरे के पैर पैर की उंगली पर घाव थे। रिपोर्ट के मुताबिक वे दोनों करीब एक महीने से बीमार थे।

First Published - August 21, 2022 | 1:11 PM IST

संबंधित पोस्ट