facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

मोदी लिखेंगे India- Chile द्विपक्षीय संबंधों की नई इबारत, चिली के राष्ट्रपति आ रहे हैं भारत

चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट, व्यापार, रक्षा सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए भारत की 5 दिवसीय राजकीय यात्रा पर आ रहे हैं।

Last Updated- March 27, 2025 | 10:32 PM IST
Chile's President Gabriel Boric

चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट, व्यापार और रक्षा सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तौर तरीकों पर चर्चा करने के लिए एक अप्रैल को भारत की पांच दिवसीय राजकीय यात्रा पर आएंगे। राष्ट्रपति के रूप में बोरिक की यह पहली भारत यात्रा होगी।

विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि चिली के राष्ट्राध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर भारत आ रहे हैं। मंत्रालय के मुताबिक बोरिक के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत आएगा, जिसमें मंत्री, संसद सदस्य, वरिष्ठ अधिकारी, व्यापार संघ, मीडिया और भारत-चिली सांस्कृतिक संबंधों से जुड़े प्रमुख लोग शामिल होंगे।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि अपनी पांच दिवसीय यात्रा के दौरान बोरिक नयी दिल्ली के अलावा आगरा, मुंबई और बेंगलुरु भी जाएंगे। वह पांच अप्रैल को वापस चिली लौटेंगे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रपति बोरिक एक अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे, जिसमें भारत-चिली संबंधों के संपूर्ण पहलुओं पर चर्चा होगी।’’

प्रधानमंत्री मोदी बोरिक के सम्मान में दोपहर का भोज देंगे। चिली के राष्ट्रपति यहां भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ भी चर्चा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘चिली के साथ भारत के संबंध पारंपरिक रूप से मधुर और मैत्रीपूर्ण रहे हैं। चिली लातिन अमेरिका में भारत का एक महत्वपूर्ण साझेदार है।’’

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

HPCL CMD: मोदी सरकार ने वो किया, जो पहले कभी नहीं हुआ; कॉर्पोरेट के दिग्गज को दी HPCL की कमान

PM Modi Podcast: पाकिस्तान, RSS, Trump, Global Image पर क्या बोले पीएम मोदी

Cabinet: 2000 रुपये से कम UPI लेनदेन करने वालों को मोदी सरकार का 1,500 करोड़ का तोहफा

 

 

First Published - March 27, 2025 | 9:20 PM IST

संबंधित पोस्ट