facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

मोदी लिखेंगे India- Chile द्विपक्षीय संबंधों की नई इबारत, चिली के राष्ट्रपति आ रहे हैं भारत

चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट, व्यापार, रक्षा सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए भारत की 5 दिवसीय राजकीय यात्रा पर आ रहे हैं।

Last Updated- March 27, 2025 | 10:32 PM IST
Chile's President Gabriel Boric

चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट, व्यापार और रक्षा सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तौर तरीकों पर चर्चा करने के लिए एक अप्रैल को भारत की पांच दिवसीय राजकीय यात्रा पर आएंगे। राष्ट्रपति के रूप में बोरिक की यह पहली भारत यात्रा होगी।

विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि चिली के राष्ट्राध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर भारत आ रहे हैं। मंत्रालय के मुताबिक बोरिक के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत आएगा, जिसमें मंत्री, संसद सदस्य, वरिष्ठ अधिकारी, व्यापार संघ, मीडिया और भारत-चिली सांस्कृतिक संबंधों से जुड़े प्रमुख लोग शामिल होंगे।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि अपनी पांच दिवसीय यात्रा के दौरान बोरिक नयी दिल्ली के अलावा आगरा, मुंबई और बेंगलुरु भी जाएंगे। वह पांच अप्रैल को वापस चिली लौटेंगे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रपति बोरिक एक अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे, जिसमें भारत-चिली संबंधों के संपूर्ण पहलुओं पर चर्चा होगी।’’

प्रधानमंत्री मोदी बोरिक के सम्मान में दोपहर का भोज देंगे। चिली के राष्ट्रपति यहां भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ भी चर्चा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘चिली के साथ भारत के संबंध पारंपरिक रूप से मधुर और मैत्रीपूर्ण रहे हैं। चिली लातिन अमेरिका में भारत का एक महत्वपूर्ण साझेदार है।’’

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

HPCL CMD: मोदी सरकार ने वो किया, जो पहले कभी नहीं हुआ; कॉर्पोरेट के दिग्गज को दी HPCL की कमान

PM Modi Podcast: पाकिस्तान, RSS, Trump, Global Image पर क्या बोले पीएम मोदी

Cabinet: 2000 रुपये से कम UPI लेनदेन करने वालों को मोदी सरकार का 1,500 करोड़ का तोहफा

 

 

First Published - March 27, 2025 | 9:20 PM IST

संबंधित पोस्ट