चालू वित्त वर्ष के दौरान 400 अरब डॉलर के वाणिज्यिक वस्तुओं के निर्यात का लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को राष्ट्रीय मिशन पेश करेंगे। भारत ने 2021-22 के पहले चार महीने में सालाना लक्ष्य का एक तिहाई निर्यात कर दिया है।
मोदी विदेश में भारतीय मिशन के प्रमुखों, विभिन्न अन्य हिस्सेदारों और देश के भीतर वाणिज्य एवं उद्योग से जुड़े लोगों के साथ वर्चुअल बातचीत करेंगे।
पिछले 9 साल के दौरान भारत से वाणिज्यिक वस्तुओं का निर्यात 260 से 330 अरब डॉलर के बीच रहा है, जिसमें से 2018-19 में 330 अरब डॉलर का निर्यात हुआ है। तेज निर्यात ऐसे समय में आर्थिक वृद्धि को गति दे सकता है, जब अन्य फैक्टर जैसे निजी खपत और निवेश कोविड-19 महामारी के व्यवधानों के कारण सुस्त है।
जुलाई महीने मेंं सबसे ज्यादा 35.17 अरब डॉलर का वाणिज्यिक वस्तुओं का निर्यात हुआ है, और वित्त वर्ष के पहले 4 महीनों के दौरान कुल मिलाकर निर्यात 130 अरब डॉलर है। सरकार ने 2028-28 में 1 लाख करोड़ डॉलर के वाणिज्यिक वस्तुओं और अगले दो साल में 500 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य रखा है।
इस वित्त वर्ष में 400 अरब डॉलर का लक्ष्य हासिल करने के लिए वाणिज्य विभाग ने विस्तार से रणनीति बनाई है।