facebookmetapixel
30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकस

MGL ने घटाए CNG और डोमेस्टिक PNG के दाम, कम हुआ रसोई और गाड़ी चलाने का खर्च

CNG अब 76 प्रति किलो हो गई है वहीं डोमेस्टिक पीएनजी की नई कीमत 47 रुपये प्रति SCM हो गई हैं।

Last Updated- October 02, 2023 | 2:43 PM IST
CNG Price Hike: As soon as the elections are over, the general public got the shock of inflation, CNG prices increased in these cities including Mumbai चुनाव खत्म होती ही आम जनता को लगा महंगाई का झटका, मुंबई समेत इन शहरों में बढ़ी सीएनजी की कीमतें

CNG PNG Price Drop: महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने मुंबई और उसके आसपास सीएनजी (CNG) और डोमेस्टिक पीएनजी (DPNG) की कीमतों में कटौती की है। सीएनजी की कीमतों में 3 रुपये प्रति किलो की कटौती की गई है तो वहीं डोमेस्टिक PNG के दाम 2 रुपये प्रति SCM कम करने के लिए कंपनी ने ऐलान किया है।

कीमतें घटने के बाद CNG अब 76 प्रति किलो हो गई है वहीं डोमेस्टिक पीएनजी की नई कीमत 47 रुपये प्रति SCM हो गई हैं। नई कीमतें 1 अक्टूबर रात के बाद से लागू हो गई हैं। बता दें, MGL ने भाव कम करने का यह फैसला केंद्र द्वारा घरेलू स्तर पर उत्पादित नेचुरल गैस की कीमतों को संशोधित करने के बाद लिया है।

ये भी पढ़ें- LPG Price Hike: आम आदमी को बड़ा झटका, 209 रुपये महंगा हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर, जानें गैस सिलेंडर के नए रेट

अप्रैल में भी की थी कटौती

इसके पहले भी इसी साल अप्रैल में मुंबई बेस्ड महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने मुंबई और उसके आसपास सीएनजी की कीमत में 8 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती की थी और वहीं डोमेसिटिक पीएनजी (DPNG) के दाम भी कम किए थे, DPNG की कीमत में 5 रुपये SCM की कटौती कंपनी ने की थी।

ये भी पढ़ें-आलू के लुढ़कते दाम से किसान हो रहे बेदम

कंपनी के बारे में 

भारत की अग्रणी नेचुरल गैस डिस्ट्रब्यूशन कंपनियों में से एक महानगर गैस लिमिटेड (MGGL) को 8 मई 1995 को शामिल किया गया था। गेल (इंडिया) लिमिटेड (भारत सरकार की महारत्न कंपनी) एमजीएल की प्रमोटर है। शुक्रवार को महानगर गैस के शेयर की कीमतों तेजी देखने को मिली जो 1.94 फीसदी की तेजी के साथ 1,030.25 रुपये पर बंद हुआ।

First Published - October 2, 2023 | 8:58 AM IST

संबंधित पोस्ट