facebookmetapixel
हाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड मेंअमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोगEmami Stock: 76% तक गिर गई टैल्क सेल्स… फिर भी ‘BUY’ कह रहे हैं एक्सपर्ट्स! जानें क्योंDelhi Red Fort Blast: साजिश की पूरी पोल खोली जाएगी, दिल्ली धमाके पर PM Modi का बयान26% तक रिटर्न का मौका! भारत-अमेरिका डील पक्की हुई तो इन 5 शेयरों में होगी जबरदस्त कमाई!

Maruti Suzuki इस तारीख तक Jimny पर दे रही है तगड़ा डिस्काउंट! खरीदने से पहले कर लें चेक

Maruti अपनी ऑफ-रोडर गाडी Jimny के ज़ेटा और अल्फा दोनों मॉडल पर छूट दे रही है और यह डिस्काउंट 1 लाख रुपये तक है।

Last Updated- October 23, 2023 | 4:19 PM IST
Maruti's Jimny to compete with Mahindra Thar, price starts from 12.74 lakhs

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपने फेमस एसयूवी जिम्नी (Jimny Discount) पर तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। जिम्नी इस साल लॉन्च होने वाली मारुति की सबसे प्रतीक्षित गाड़ियों में एक थी।

हालांकि, जिम्नी की कीमत ग्राहकों को खास रास नहीं आई जिसकी वजह से यह अपने सबसे बड़ी कॉम्पिटिटर थार से आगे नहीं निकल सकी। खैर, कंपनी अब त्योहारी सीज़न के अवसर को भुनाने के लिए जिम्नी पर भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही है।

जिम्नी पर एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट

मारुति अपनी ऑफ-रोडर गाडी जिम्नी के ज़ेटा और अल्फा दोनों मॉडल पर छूट दे रही है और यह डिस्काउंट 1 लाख रुपये तक है। खैर, इस छूट का फायदा ग्राहक केवल इस महीने अंत तक ही ले सकते हैं।

मारुति अपने ज़ेटा मॉडल पर 50,000 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। साथ ही कार कंपनी 1 लाख रुपये का कैश लाभ भी दे रही है। यह छूट जिम्नी के सभी चार ट्रिम्स या मॉडल ज़ेटा एमटी, ज़ेटा एटी, अल्फा एमटी और अल्फा एटी पर दी जा रही है।

जिम्नी पर पहली बार डिस्काउंट दे रही है मारुति

बता दें कि यह पहली बार है कि मारुति सुजुकी भारत में जिम्नी को लॉन्च (Jimny) करने के बाद अपनी इस गाड़ी पर कोई छूट दे रही है। कंपनी ने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वेहिकल (SUV) सेगमेंट मे अपनी स्थिति को मजबूत करने के प्रयासों के तहत ‘जिम्नी’ को लॉन्च किया था।

Maruti JIMNY

जिम्नी (Jimny Price) के मैनुअल ट्रिम्स की कीमत 12.74 लाख रुपये से 13.85 लाख रुपये के बीच है, जबकि 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रिम्स की कीमत 13.94 लाख से 15.05 लाख रुपये के बीच है। पांच दरवाजों वाला मॉडल, जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल मोटर है, दो ट्रिम्स….जेटा और अल्फा में मिलता है। इसे नेक्सा डीलरशिप के जरिये बेचा जाता है।

मारुति जिम्नी में क्या है खास ?

मारुति सुजुकी जिम्नी में आइडल स्टार्ट स्टॉप टेक्नॉलजी के साथ 1.5L K-सीरीज़ इंजन लैस है और इसे 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ ट्यून किया जाता है।

 

कंपनी का दावा है कि यह 5-स्पीड MT के लिए 16.94 kmpl और 4-स्पीड AT के लिए 16.39 kmpl की एवरेज देती है और एक स्थायी ALLGRIP PRO (4WD) के साथ आता है।

First Published - October 23, 2023 | 4:14 PM IST

संबंधित पोस्ट