facebookmetapixel
Budget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?

Mahindra ने बढ़ाये Scorpio-N, Thar और XUV700 के दाम, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

Mahindra ने सभी थार एसयूवी वेरिएंट की कीमतें भी बढ़ा दी हैं, जिसमें सबसे अधिक वृद्धि AX(O) डीजल मैनुअल वेरिएंट में हुई है।

Last Updated- January 20, 2024 | 1:06 PM IST
M&M total sales jump 17% at 75,604 units in September, PV sales up 20%

Mahindra Thar Price: कार बनाने वाली भारतीय कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की प्रमुख एसयूवी Scorpio-N, Thar और XUV700 को खरीदने अब ज्यादा पैसे देने होंगे। कंपनी ने इन गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी को लागू कर दिया है।

Mahindra ने कीमतें बढ़ाने का निर्णय बढ़ती उत्पादन लागत को देखते हुए लिया है और इन तीन लोकप्रिय SUV मॉडलों के अलग-अलग वेरिएंट पर कीमतों में वृद्धि को तुरंत प्रभावी कर दिया गया है।

XUV700 SUV की कीमतों में सबसे ज्यादा वृद्धि

महिंद्रा ने XUV700 SUV की कीमतों में सबसे ज्यादा वृद्धि की है। विशेष रूप से 7-सीट और मैनुअल गियरबॉक्स वाले AX7 L पेट्रोल एडिशन में 57,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

इसी तरह, उसी मॉडल के डीजल वेरिएंट, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है, की कीमत में 53,000 तक बढ़ा दी गई है।

एंट्री-लेवल के चार पेट्रोल वेरिएंट की कीमतें घटी

दिलचस्प बात यह है कि कीमतों में एक समान वृद्धि नहीं की गई है। XUV700 के आठ वेरिएंट ऐसे भी है जिनकी कीमतों में वृद्धि की बजाय कमी की गई है। साथ ही एंट्री-लेवल के चार पेट्रोल वेरिएंट के प्राइस को 15,000 रुपये तक घटा दिया गया है।

मैन्युअल गियरबॉक्स और 5-सीट विकल्पों से लैस AX5 डीजल एडिशन की कीमतें सबसे ज्यादा 21,000 रुपये घटा दी गई है जिससेXUV700 की कीमत अब 13.99 लाख रुपये से 26.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। शेष सात वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Scorpio-N और Scorpio Classic मॉडल के सभी वेरिएंट अब महंगे

Scorpio-N और Scorpio Classic मॉडल के सभी वेरिएंट अब महंगे हो गए हैं। इनकी कीमतों में कम से कम 1,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

विशेष रूप से ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ Z8 7-सीटर वैरिएंट की मौजूदा कीमत 23.08 लाख (एक्स-शोरूम) पर ही रखा गया है।

इस लाइनअप में सबसे अधिक कीमत में बढ़ोतरी पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ Z8 L 6-सीटर वैरिएंट पर हुई है। एंट्री-लेवल पेट्रोल स्कॉर्पियो-एन की कीमत में 34,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जबकि एंट्री-लेवल डीजल वेरिएंट की कीमत 24,000 रुपये बढ़ गई है।

Mahindra Thar की कीमतों में भी इजाफा

महिंद्रा ने सभी थार एसयूवी वेरिएंट की कीमतें भी बढ़ा दी हैं, जिसमें सबसे अधिक वृद्धि AX(O) डीजल मैनुअल वेरिएंट में हुई है। यह वेरिएंट अब 35,000 रुपये महंगा हो गया है।

Thar LX 34,000 रुपये हुई महंगी

इसके अलावा, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले टॉप-एंड पेट्रोल वेरिएंट LX की कीमत में भी 34,000 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है। इसलिए अगर आप थार खरीदने की योजना बना रहे है तो इसकी शुरुआती कीमत अब 11.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 17.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

First Published - January 20, 2024 | 1:06 PM IST

संबंधित पोस्ट