दिल्ली में कोरोना की स्थिति काफी नियंत्रण में आ गई है। सोमवार को बीते 24 घंटे में 100 से भी कम और इस साल सबसे कम नए मामले दर्ज किए गए। सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर 2,000 से नीचे आ गई। नए मामलों की तुलना में दोगुने मरीज ठीक हो रहे हैं।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को बीते 24 घंटे में 100 से कम 89 नए कोरोना के मामले आए, जो इस साल एक दिन में कोरोना मरीजों की संख्या का सबसे कम आंकड़ा है। इस अवधि में 11 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। नए मामलों की संख्या लगातार घटने और कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढऩे के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या भी 2,000 से नीचे चली गई है। दिल्ली में इस समय 1,996 सक्रिय मरीज हैं। बीते 24 घंटे में 173 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौटे। इस समय संक्रमण दर घटकर 0.16 फीसदी रह गई है। संचयी संक्रमण दर 6.88 फीसदी है। दिल्ली में अब तक कोरोना के 14,32,381 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से 14,05460 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 24,925 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में इस समय मरीज ठीक होने की दर 98 फीसदी से ज्यादा और संचयी मृत्यु दर 1.74 फीसदी है।
दिल्ली में सोमवार से बार और पार्क भी खुल गए। बार 50 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक ही खुल सकेंगे। आज से सार्वजनिक पार्क, गार्डन, गोल्फ क्लब के साथ योग गतिविधियों को भी लॉकडाउन से छूट मिल गई। हालांकि उक्त गतिविधियों को चालू रखते समय सैनिटाइजर, मास्क, शारीरिक दूरी जैसे कोरोना से बचाव के उपायों को अपनाना होगा।