अगर आप ग्रीन एनर्जी में बढ़ते कारोबार और मजबूत रिटर्न की तलाश में हैं, तो JSW एनर्जी के बारे में आप विचार कर सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक को ‘बाय’ रेटिंग दी है और इसका टार्गेट प्राइस ₹810 तय किया है। फिलहाल JSW एनर्जी का शेयर ₹642.30 पर ट्रेड कर रहा है, यानी लॉन्ग टर्म में इसमें 26% तक की तेजी की उम्मीद है।
O2 पावर का अधिग्रहण: गेम चेंजर सौदा
JSW एनर्जी ने हाल ही में O2 पावर और उसकी सहायक कंपनियों को ₹12,468 करोड़ में खरीदने का ऐलान किया है। यह डील कंपनी को 4.7 गीगावॉट के सोलर, विंड और FDRE जैसे हाई-क्वालिटी रिन्यूएबल एसेट्स तक पहुंच देगी।
O2 पावर डील: क्यों है यह खास?
JSW एनर्जी ने O2 पावर के 4.7 गीगावॉट के पोर्टफोलियो का अधिग्रहण किया है, जो कई वजहों से खास है। इसमें 87% एसेट्स सरकारी कंपनियों जैसे SECI, NTPC और SJVN के साथ जुड़े हुए हैं, जबकि 13% प्राइवेट कंपनियों के पास हैं, जो AA या उससे ऊपर की रेटिंग वाले हैं।
O2 पावर के रिसीवेबल डेज़ सिर्फ 43 दिन हैं, जो JSW एनर्जी के 68 दिनों से काफी बेहतर हैं। इसके अलावा, O2 पावर के सभी प्रोजेक्ट्स के लिए ट्रांसमिशन कनेक्टिविटी और पावर परचेज एग्रीमेंट्स (PPAs) पहले से ही मौजूद हैं जो इसकी मजबूती दिखाता है।
कंपनी इस डील से अपने ऑपरेशनल मुनाफे को बढ़ाने की पूरी तैयारी में है। O2 पावर के एसेट्स से सालाना ₹3,750 करोड़ का EBITDA मिलने का अनुमान है। इसके अलावा, JSW एनर्जी इन एसेट्स का EPC और O&M खुद संभालेगी, जिससे मुनाफा और बढ़ने की उम्मीद है।
मोतीलाल ओसवाल का कहना है- ये स्टॉक है दमदार
मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, JSW एनर्जी का स्टॉक ₹810 तक जा सकता है। यहां तक कि अगर KSK महानदी डील पूरी होती है, तो स्टॉक में ₹60 प्रति शेयर की और वैल्यू जुड़ सकती है।