facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

JSW Energy: O2 पावर डील के ऐलान के बाद शेयर पकड़ेगा रफ्तार! स्टॉक पर आई है BUY की सलाह; देखें टार्गेट्स

JSW एनर्जी ने हाल ही में O2 पावर और उसकी सहायक कंपनियों को ₹12,468 करोड़ में खरीदने का ऐलान किया है।

Last Updated- December 30, 2024 | 7:36 PM IST
JSW Energy

अगर आप ग्रीन एनर्जी में बढ़ते कारोबार और मजबूत रिटर्न की तलाश में हैं, तो JSW एनर्जी के बारे में आप विचार कर सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक को ‘बाय’ रेटिंग दी है और इसका टार्गेट प्राइस ₹810 तय किया है। फिलहाल JSW एनर्जी का शेयर ₹642.30 पर ट्रेड कर रहा है, यानी लॉन्ग टर्म में इसमें 26% तक की तेजी की उम्मीद है।

O2 पावर का अधिग्रहण: गेम चेंजर सौदा

JSW एनर्जी ने हाल ही में O2 पावर और उसकी सहायक कंपनियों को ₹12,468 करोड़ में खरीदने का ऐलान किया है। यह डील कंपनी को 4.7 गीगावॉट के सोलर, विंड और FDRE जैसे हाई-क्वालिटी रिन्यूएबल एसेट्स तक पहुंच देगी।

O2 पावर डील: क्यों है यह खास?

JSW एनर्जी ने O2 पावर के 4.7 गीगावॉट के पोर्टफोलियो का अधिग्रहण किया है, जो कई वजहों से खास है। इसमें 87% एसेट्स सरकारी कंपनियों जैसे SECI, NTPC और SJVN के साथ जुड़े हुए हैं, जबकि 13% प्राइवेट कंपनियों के पास हैं, जो AA या उससे ऊपर की रेटिंग वाले हैं।

Also Read: 2025 में ये 9 स्टॉक्स कराएंगे तगड़ी कमाई! ब्रोकरेज ने बनाया New Year Pick, 31 फीसदी तक अपसाइड के लिए BUY की सलाह

O2 पावर के रिसीवेबल डेज़ सिर्फ 43 दिन हैं, जो JSW एनर्जी के 68 दिनों से काफी बेहतर हैं। इसके अलावा, O2 पावर के सभी प्रोजेक्ट्स के लिए ट्रांसमिशन कनेक्टिविटी और पावर परचेज एग्रीमेंट्स (PPAs) पहले से ही मौजूद हैं जो इसकी मजबूती दिखाता है।

Also Read: ऑर्डर के दम पर रिन्यूबल एनर्जी शेयर में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 773 फीसदी उछला; शेयर पर रखें नजर

कंपनी इस डील से अपने ऑपरेशनल मुनाफे को बढ़ाने की पूरी तैयारी में है। O2 पावर के एसेट्स से सालाना ₹3,750 करोड़ का EBITDA मिलने का अनुमान है। इसके अलावा, JSW एनर्जी इन एसेट्स का EPC और O&M खुद संभालेगी, जिससे मुनाफा और बढ़ने की उम्मीद है।

मोतीलाल ओसवाल का कहना है- ये स्टॉक है दमदार

मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, JSW एनर्जी का स्टॉक ₹810 तक जा सकता है। यहां तक कि अगर KSK महानदी डील पूरी होती है, तो स्टॉक में ₹60 प्रति शेयर की और वैल्यू जुड़ सकती है।

First Published - December 30, 2024 | 6:04 PM IST

संबंधित पोस्ट