facebookmetapixel
PM Kisan Yojana: e-KYC अपडेट न कराने पर रुक सकती है 21वीं किस्त, जानें कैसे करें चेक और सुधारDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भाव

Social media influencers पर आयकर विभाग की पैनी नजर, लाखों कमाने के बावजूद भरा जीरो टैक्स, 15 को नोटिस

पिछले हफ्ते, आयकर अधिकारियों ने केरल में 10 YouTubers पर तलाशी अभियान चलाया था

Last Updated- June 29, 2023 | 10:25 AM IST
Social Media Influencers

देश के कई नामी सोशल मीडिया इंफ्ल्युएंसर्स (social media influencers) को फॉरेन ट्रेवल की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट करने के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नोटिस का सामना करना पड़ रहा है।

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, आयकर विभाग ने 15 ऐसे Social Media Influencers या स्टार्स को नोटिस भेजा है, जिन्होंने अपनी विदेशी छुट्टियों और लक्जरी शॉपिंग का दिखावा किया था।

साथ ही उन इन्फ्लुएंसर्स पर भी डिपार्मेंट की पैनी नजर है जिन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर किसी कंपनी के लिए प्रोमोशनल पोस्ट के बदले पैसे लेने के बावजूद शून्य या काफी कम टैक्स का भुगतान किया था।

सूची में एक हाई-प्रोफाइल फैशन इन्फ्लुएंसर और लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर शामिल

इस सूची में एक हाई-प्रोफाइल फैशन इंफ़्ल्युएनसर, एक लाइफस्टाइल और फिटनेस कोच, ट्रेवल इंफ़्ल्युएनसर और बॉलीवुड को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले एक जाने माने इंफ़्ल्युएनसर भी शामिल हैं।

अधिकारी ने इकोनॉमिक टाइम्स को बताया कि इनमें से तीन लोगों ने कोई रिटर्न दाखिल नहीं किया था, जबकि बाकी ने अपनी इनकम बेहद कम बताई थी। हालांकि, उन्होंने उनके नाम का खुलासा नहीं किया।

ऐसे 30 इंफ्ल्युएंसर्स विभाग की नजरों में

अधिकारी ने कहा कि अन्य 30 ऐसे इंफ्ल्युएंसर्स जो यूट्यूब, इंस्टाग्राम, ट्विटर और अन्य सोशल ब्लॉगिंग साइटों पर कंटेंट पोस्ट कर रहे हैं, विभाग की जांच के दायरे में हैं।

एक उदाहरण का हवाला देते हुए, अधिकारी ने कहा कि मुंबई स्थित एक फैशन प्रभावशाली व्यक्ति को लक्जरी मेकअप ब्रांडों का एंडोर्स करने को लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए 50,000 से 1 लाख रुपये के बीच मिल रहा था।

अधिकारी ने कहा, एक ही कंपनी से अलग-अलग पोस्ट के लिए 30 लाख रुपये से अधिक कमाने के बावजूद इस इंफ्ल्युएंसर ने केवल 3.5 लाख रुपये की वार्षिक इनकम बताई थी।

इसके अलावा, उन्हें कंपनी से उपहार के रूप में लक्जरी प्रोडक्ट्स भी मिले थे। पिछले हफ्ते, आयकर अधिकारियों ने केरल में 10 YouTubers पर तलाशी अभियान चलाया था, जिनमें एक क्षेत्रीय अभिनेता भी शामिल था।

बता दें कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बाजार के 900 करोड़ रुपये के होने का अनुमान है और इसका आकार 2025 तक बढ़कर 2,200 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।

First Published - June 29, 2023 | 10:25 AM IST

संबंधित पोस्ट