facebookmetapixel
H1B visa fee: ‘स्टेटस’ बदलवाने पर नहीं लगेगा शुल्कसाने ताकाइची जापान की पहली महिला पीएम, शिगेरु इशिबा का स्थान लियासंवत 2081 में व्यापार पर टकराव से रुपये पर आया दबाव, 4.36% तक टूटासंवत 2082 में दर कटौती और व्यापार वार्ता से तय होगी रुपये व बॉन्ड की चालसरकार के उपायों से बल, बैंकों के ऋण वितरण में दूसरी छमाही में दिखेगी रफ्तारदीवाली पर बिक्री 5.40 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर, स्वदेशी वस्तुओं की मांग ज्यादामुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स व निफ्टी लगातार 8वें साल लाभ में रहे, आगे भी तेजी के आसारकारोबार में अस्थायी रुकावट का अर्थ कारोबारी गतिवि​धि बंद होना नहीं: सुप्रीम कोर्टएचसीएलटेक बनी सबसे तेजी से बढ़ने वाली आईटी सेवा कंपनी, दूसरी तिमाही में 4.6% वृद्धि दर्ज कीस्काई एयर को ड्रोन के जरिये 3 लाख ऑर्डर डिलिवरी की उम्मीद

IIRF Ranking: नॉन-इंजीनियरिंग रिसर्च में IISc बेंगलुरु अव्वल, AIIMS को दूसरा स्थान

IIRF की रैंकिंग का मकसद उन संस्थानों को पहचान देना है जो आईटी और इंजीनियरिंग के बाहर के क्षेत्रों जैसे कि विज्ञान, चिकित्सा और कृषि में शोध कार्यों में उत्कृष्टता दिखा रहे है।

Last Updated- June 19, 2025 | 1:59 PM IST
IIRF Ranking
Representative Image

IIRF Ranking: इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (IIRF) ने “रिसर्च एक्सीलेंस (नॉन-आईटी और नॉन-इंजीनियरिंग)” कैटेगरी में 2025 की यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी कर दी है। इस नई रैंकिंग का मकसद उन संस्थानों को पहचान देना है जो आईटी और इंजीनियरिंग के बाहर के क्षेत्रों — जैसे कि विज्ञान, चिकित्सा और कृषि — में शोध कार्यों में उत्कृष्टता दिखा रहे हैं।

इस रैंकिंग में भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बेंगलुरु ने पहला स्थान हासिल किया है, जो इसकी वैज्ञानिक शोध में लीडरशिप को दोहराता है। एम्स, नई दिल्ली (AIIMS, New Delhi) को दूसरा स्थान मिला है, जो चिकित्सा अनुसंधान और स्वास्थ्य सेवाओं में उसके योगदान को दर्शाता है। वहीं, होमी भाभा नेशनल इंस्टीट्यूट, मुंबई को तीसरे स्थान पर रखा गया है, जो बुनियादी विज्ञान में भारत की ताकत का प्रतीक है।

रैंकिंग में शामिल अन्य संस्थान भी खास हैं। आईसीएआर-इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली को चौथा स्थान मिला है। जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER), पुडुचेरी पांचवें और इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई छठे स्थान पर हैं।

आईआईआरएफ की यह पहल इस विचार पर आधारित है कि किसी देश की असली तरक्की उसकी आधारभूत वैज्ञानिक और चिकित्सा शोध की ताकत पर निर्भर करती है, न कि सिर्फ आईटी और इंजीनियरिंग पर। इस रैंकिंग से देश-विदेश के छात्रों, शोधकर्ताओं और नीति निर्माताओं को यह समझने में मदद मिलेगी कि भारत में किन संस्थानों में नॉन-आईटी क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ रिसर्च हो रही है।

2025 के टॉप 10 सरकारी रिसर्च इंस्टिट्यूट्स (Non-IT & Non-Engineering):

यह लिस्ट 2025 में भारत के टॉप सरकारी रिसर्च इंस्टिट्यूट्स की है, जो आईटी और इंजीनियरिंग को छोड़कर बाकी फील्ड्स जैसे मेडिकल, साइंस और एग्रीकल्चर में बेस्ट रिसर्च कर रहे हैं। यह इंस्टिट्यूट्स अपनी-अपनी फील्ड में एक्सपर्ट माने जाते हैं और देश में साइंटिफिक और मेडिकल डेवलपमेंट को आगे बढ़ा रहे हैं।

चेक करें लिस्ट

  1. IISc, बेंगलुरु (Indian Institute of Science)
    – साइंस के फील्ड में नंबर 1 रिसर्च इंस्टिट्यूट। 
  2. AIIMS, नई दिल्ली
    – मेडिकल रिसर्च और इलाज में इंडिया का सबसे भरोसेमंद नाम। 
  3. Homi Bhabha National Institute, मुंबई
    – न्यूक्लियर साइंस और रिसर्च के लिए जाना जाता है। 
  4. ICAR – भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा, नई दिल्ली
    – खेती और एग्रीकल्चर रिसर्च में टॉप पर। 
  5. JIPMER, पुदुचेरी
    – मेडिकल एजुकेशन और रिसर्च का जाना-माना इंस्टिट्यूट। 
  6. ICT, मुंबई (Institute of Chemical Technology)
    – केमिकल साइंस और टेक्नोलॉजी में बेस्ट रिसर्च सेंटर। 
  7. JNCASR, बेंगलुरु (Jawaharlal Nehru Centre for Advanced Scientific Research)
    – एडवांस साइंटिफिक रिसर्च के लिए मशहूर। 
  8. AcSIR, गाजियाबाद (Academy of Scientific and Innovative Research)
    – इनोवेटिव और साइंटिफिक रिसर्च को बढ़ावा देने वाला इंस्टिट्यूट। 
  9. PGIMER, चंडीगढ़ (Postgraduate Institute of Medical Education and Research)
    – मेडिकल स्टडी और रिसर्च के लिए खास नाम। 
  10. NIMHANS, बेंगलुरु (National Institute of Mental Health and Neurosciences)
    – मानसिक स्वास्थ्य और न्यूरो साइंस पर रिसर्च करने वाला टॉप इंस्टिट्यूट।

IIRF के बारे में:

IIRF यानी इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क, भारत के शैक्षणिक संस्थानों की रैंकिंग करने वाली एक भरोसेमंद एजेंसी है। यह रिसर्च, प्लेसमेंट, फैकल्टी गुणवत्ता और इंडस्ट्री से सहयोग जैसे मापदंडों पर संस्थानों का मूल्यांकन करता है। IIRF अब तक देशभर में 2500 से अधिक संस्थानों की रैंकिंग कर चुका है, जिनमें यूनिवर्सिटीज़, इंजीनियरिंग कॉलेज, बिजनेस स्कूल, लॉ, डिज़ाइन, आर्किटेक्चर, मेडिकल और अन्य क्षेत्र शामिल हैं।

Maction Consulting के बारे में:

Maction Consulting एक ग्लोबली मान्यता प्राप्त रिसर्च फर्म है जो विभिन्न इंडस्ट्रीज के लिए गहन रिसर्च और सलाहकार सेवाएं प्रदान करती है। यही फर्म IIRF रैंकिंग्स के लिए रिसर्च करती है।

First Published - June 19, 2025 | 1:59 PM IST

संबंधित पोस्ट