IIRF Ranking: इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (IIRF) ने “रिसर्च एक्सीलेंस (नॉन-आईटी और नॉन-इंजीनियरिंग)” कैटेगरी में 2025 की यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी कर दी है। इस नई रैंकिंग का मकसद उन संस्थानों को पहचान देना है जो आईटी और इंजीनियरिंग के बाहर के क्षेत्रों — जैसे कि विज्ञान, चिकित्सा और कृषि — में शोध कार्यों में उत्कृष्टता दिखा रहे हैं।
इस रैंकिंग में भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बेंगलुरु ने पहला स्थान हासिल किया है, जो इसकी वैज्ञानिक शोध में लीडरशिप को दोहराता है। एम्स, नई दिल्ली (AIIMS, New Delhi) को दूसरा स्थान मिला है, जो चिकित्सा अनुसंधान और स्वास्थ्य सेवाओं में उसके योगदान को दर्शाता है। वहीं, होमी भाभा नेशनल इंस्टीट्यूट, मुंबई को तीसरे स्थान पर रखा गया है, जो बुनियादी विज्ञान में भारत की ताकत का प्रतीक है।
रैंकिंग में शामिल अन्य संस्थान भी खास हैं। आईसीएआर-इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली को चौथा स्थान मिला है। जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER), पुडुचेरी पांचवें और इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई छठे स्थान पर हैं।
आईआईआरएफ की यह पहल इस विचार पर आधारित है कि किसी देश की असली तरक्की उसकी आधारभूत वैज्ञानिक और चिकित्सा शोध की ताकत पर निर्भर करती है, न कि सिर्फ आईटी और इंजीनियरिंग पर। इस रैंकिंग से देश-विदेश के छात्रों, शोधकर्ताओं और नीति निर्माताओं को यह समझने में मदद मिलेगी कि भारत में किन संस्थानों में नॉन-आईटी क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ रिसर्च हो रही है।
यह लिस्ट 2025 में भारत के टॉप सरकारी रिसर्च इंस्टिट्यूट्स की है, जो आईटी और इंजीनियरिंग को छोड़कर बाकी फील्ड्स जैसे मेडिकल, साइंस और एग्रीकल्चर में बेस्ट रिसर्च कर रहे हैं। यह इंस्टिट्यूट्स अपनी-अपनी फील्ड में एक्सपर्ट माने जाते हैं और देश में साइंटिफिक और मेडिकल डेवलपमेंट को आगे बढ़ा रहे हैं।
चेक करें लिस्ट
IIRF यानी इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क, भारत के शैक्षणिक संस्थानों की रैंकिंग करने वाली एक भरोसेमंद एजेंसी है। यह रिसर्च, प्लेसमेंट, फैकल्टी गुणवत्ता और इंडस्ट्री से सहयोग जैसे मापदंडों पर संस्थानों का मूल्यांकन करता है। IIRF अब तक देशभर में 2500 से अधिक संस्थानों की रैंकिंग कर चुका है, जिनमें यूनिवर्सिटीज़, इंजीनियरिंग कॉलेज, बिजनेस स्कूल, लॉ, डिज़ाइन, आर्किटेक्चर, मेडिकल और अन्य क्षेत्र शामिल हैं।
Maction Consulting एक ग्लोबली मान्यता प्राप्त रिसर्च फर्म है जो विभिन्न इंडस्ट्रीज के लिए गहन रिसर्च और सलाहकार सेवाएं प्रदान करती है। यही फर्म IIRF रैंकिंग्स के लिए रिसर्च करती है।