facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रियाबिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंकेअक्टूबर में निचले स्तर पर खुदरा महंगाई, जीएसटी दरों में कमी असरहिल स्टेशनों में प्रॉपर्टी की डिमांड बूम पर! देहरादून से मनाली तक कीमतों में जबरदस्त उछाल90 रुपये तक डिविडेंड का मौका! 14-15 नवंबर को 30 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स डिविडेंड

शीरा खौला तो महंगी होगी शराब

Last Updated- December 05, 2022 | 4:57 PM IST

एथनॉल के उत्पादन की बढ़ती मांग के कारण मोलेसिस यानी शीरा के दाम में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है।


शीरे की लगातार बढ़ती कीमतों के कारण माना जा रहा है कि एथनॉल और अंत में शराब की कीमत में 15 से 20 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है।गन्ना  उपजाने वाले प्रमुख राज्य उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में पहले से ही मोलेसिस के दाम बढ़ चुके हैं। उत्तर प्रदेश में मोलेसिस के दामों में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि हो चुकी है। इसकी कीमत 300 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है। महाराष्ट्र में भी शीरे के दामों में लगभग 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उद्योग को दाम और बढ़ने की उमीद है।


ऑल इंडिया डिस्टिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष देविन नारंग ने बताया कि इस साल गन्ना उत्पादन पिछले साल की तुलना में कम होने की संभावना है। इससे शीरे के दाम भी बढ़ेंगे। आने वाले समय में चीनी उत्पादन में कमी आने के साथ ही शीरे का उत्पादन भी कम हो जाएगा।


बिड़ला ग्रुप ऑफ शुगर इंडस्ट्रीज के सलाहकार और उत्तर प्रदेश शुगर मिल्स के अध्यक्ष सी बी पटौदिया ने बताया कि अगर गन्ने का उत्पादन 3 करोड़ टन हुआ होता तो शीरे का उत्पादन भी 1.3 करोड़ टन हो सकता था। लेकिन गन्ने का उत्पादन अपेक्षा से कम होने पर शीरे का उत्पादन भी 1.15 करोड़ टन ही हो पाया है।


रेडिको खेतान के मुख्य परिचालन अधिकारी राजू वजीरान्य ने बताया कि शीरे के बढ़ते दामों के कारण अल्कोहल के दामों में 15-20 प्रतिशत की वृद्धि हो जाएगी। पैकेजिंग की बढ़ती कीमतों के कारण भी इसके दामों में बढ़ोतरी हो सकती है। उन्होंने बताया कि विभिन्न राज्यों में प्रस्तावित शुल्क लगने के कारण शराब के दामों में 5-7 प्रतिशत की वृद्धि होगी।

First Published - March 24, 2008 | 12:27 AM IST

संबंधित पोस्ट