सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों के समान सब्सिडी नहीं मिलने की वजह से पेट्रोल पंपों को बंद करने के रिलायंस इंडस्ट्रीज के निर्णय पर तेल मंत्री मुरली देवड़ा ने आज स्वीकार किया कि इस स्थिति से निपटना आसान नहीं है।
देवड़ा ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘आप सरकार से रिलायंस एवं एस्सार जैसी निजी क्षेत्र की कंपनियों को सब्सिडी देने की उम्मीद नहीं कर सकते। लेकिन आप इन कंपनियों को दंडित किए जाने की भी उम्मीद नहीं कर सकते।’ गौरतलब है कि रिलायंस ने अपने 1400 पेट्रोल पंपों में से दो तिहाई पेट्रोल पंपों को बंद करने की योजना बनाई है। देवड़ा ने कहा, ‘यह एक बड़ी समस्या है।’
उन्होंने संकेत दिया कि सरकार के पास इस समस्या से निपटने के लिए कोई तैयार समाधान नहीं हैं। हालांकि देवड़ा ने कहा कि किसी ने भी सब्सिडी की मांग को लेकर संपर्क नहीं किया। उल्लेखनीय है कि इंडियन आयल भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों के मुकाबले ज्यादा कीमत पर पेट्रोल एवं डीजल बेचने के बावजूद रिलायंस और एस्सार को भारी घाटा उठाना पड़ रहा है।