इस सप्ताह लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में सोने-चांदी की वायदा कीमतों (Gold-Silver Price Today) की शुरुआत तेजी के साथ हुई। आज दोनों के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। चांदी के वायदा भाव 72,000 रुपये, जबकि सोने के वायदा भाव 58,500 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने—चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ खुले।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 129 रुपये की तेजी के साथ 72,111 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 267 रुपये की तेजी के साथ 72,249 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।
इस समय इसने 72,260 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 72,211 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। मई महीने में चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपये किलो को पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे।
Also Read: अगले साल सोने की कीमतों में दिख सकती है तेजी: CEO, विश्व स्वर्ण परिषद
MCX पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट 26 रुपये की तेजी के साथ 58,600 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 18 रुपये की तेजी के साथ 58,592 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 58,625 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 58,588 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
Also Read: किसानों से 2 लाख टन प्याज खरीदेगी सरकार, 2,410 रुपये प्रति क्विंटल होगा भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी के भाव तेजी के साथ खुले। Comex पर सोना 1926.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछले क्लोजिंग प्राइस 1926 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 3.50 डॉलर की तेजी के साथ 1929.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 23.48 डॉलर के भाव पर खुले, जबकि पिछला क्लोजिंग प्राइस 23.45 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.14 डॉलर की तेजी के साथ 23.59 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रही थी।
Also Read: Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से ठंडा हुआ मौसम