facebookmetapixel
UP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि की

Gold Prices Today: सोना हुआ धड़ाम, रिकॉर्ड हाई से 1,500 रुपये नीचे आया

दो दिन पहले बुधवार को एमसीएक्स (MCX) पर गोल्ड ने 74,731 रुपये प्रति 10 ग्राम का ऑल-टाइम हाई बनाया था, जबकि आज यानी शुक्रवार को 73,316 के लो पर देखा गया।

Last Updated- July 19, 2024 | 4:54 PM IST
Gold Silver Price

Gold Prices Today: रिकॉर्ड हाई से सोने (gold) की कीमतों में तकरीबन 1,500 रुपये की गिरावट आई है। दो दिन पहले बुधवार को एमसीएक्स (MCX) पर गोल्ड ने 74,731 रुपये प्रति 10 ग्राम का ऑल-टाइम हाई बनाया था, जबकि आज यानी शुक्रवार को 73,316 के लो पर देखा गया।

ग्लोबल मार्केट में कीमतों में गिरावट की वजह से घरेलू बाजार में पिछले दो दिनों में सोना इतना कमजोर हुआ है। ग्लोबल मार्केट में कीमतों में नरमी खासकर मुनाफावसूली की वजह से आई है। अमेरिकी डॉलर  (US Dollar) और बॉन्ड यील्ड (US Bond Yield) में आई मजबूती ने भी सोने की कीमतों पर दबाव बनाया है। इससे पहले बुधवार को ग्लोबल मार्केट में सोना अपने ऑल-टाइम पर पहुंच गया था।

जानकारों के अनुसार मौजूदा गिरावट के बावजूद ट्रेंड मजबूती के हैं क्योंकि मार्केट को अब इस बात का भरोसा हो चला है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) सितंबर की अपनी बैठक में ब्याज दरों में कटौती का ऐलान कर सकता है। मार्केट इस साल कम से कम दो दफे ब्याज में कटौती को लेकर आशान्वित है।

Gold at new all-time high: गोल्ड नए ऑल-टाइम हाई पर, घरेलू बाजार में जा सकता है 75 हजार के पार

घरेलू फ्यूचर मार्केट यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर  सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट फिलहाल (4:00 pm IST) 785 रुपये यानी 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 73,370 पर कारोबार कर रहा है।  बुधवार यानी 17 जुलाई को बेंचमार्क अगस्त फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट इंट्राडे ट्रेडिंग में बढ़कर 74,7731 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था।

घरेलू हाजिर (स्पॉट) बाजार में भी सोना फिलहाल 73,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास है। Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के अनुसार सोना 24 कैरेट (999) आज शुरुआती कारोबार में 706 रुपये टूटकर 73,273  रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। गुरुवार को शुरुआती कारेबार में यह 74,065 रुपये प्रति 10 ग्राम की ऊंचाई तक पहुंचा था। जबकि 23 मई 2024 को सोना 24 कैरेट(999) 74,222 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई पर देखा गया था।

चीन में गोल्ड के तेवर पड़े नरम! प्रीमियम घटा, होलसेल डिमांड 4 साल के निचले स्तर पर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिलहाल सोना 1 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ 2,415 डॉलर प्रति औंस के करीब है। ग्लोबल मार्केट में बुधवार यानी 17 जुलाई 2024 को स्पॉट गोल्ड (spot gold) 2,482.29 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। इसी तरह बेंचमार्क यूएस जून गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX Jun′24) भी उस दिन कारोबार के दौरान 2,454.2 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक चला गया था।

First Published - July 19, 2024 | 4:26 PM IST

संबंधित पोस्ट