DA Hike in MP: प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा करने संबंधी आदेश जारी कर दिया। इसके साथ ही महंगाई भत्ते की राशि 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गई है। इससे प्रदेश के 7.5 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।
वित्त विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि कर्मचरियों को एक जुलाई 2023 से 4 फीसदी महंगाई भत्ता स्वीकृत किया जाता है। इस बढ़ोतरी का लाभ मार्च 2024 के वेतन के साथ अप्रैल में होने वाले भुगतान में किया जाएगा। एक जुलाई से 29 फरवरी तक की बकाया राशि तीन समान किस्तों में जारी की जाएगी। विभाग के मुताबिक यह राशि जुलाई, अगस्त और सितंबर 2024 में एरियर के रूप में प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़ें: DA Hike: इस राज्य सरकार ने बढ़ाया अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, 4 फीसदी का किया इजाफा
उल्लेखनीय है कि यह घोषणा तब की गई है जब शुक्रवार को ही मंत्रालय सेवा अधिकारी कर्मचारी संघ ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग के साथ प्रदर्शन करने की घोषणा की थी। संगठन् को गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस संबंध में घोषणा होने की उम्मीद थी लेकिन कैबिनेट की बैठक के बाद नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि बैठक में ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं था इसलिए महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने का प्रश्न ही नहीं उठता।