कोविड-19 महामारी की लगातार आईं लहरों की वजह से कारोबार के सिलसिले में की जाने वाली यात्राओं की रफ्तार कम हो गई थी लेकिन माहौल में सुधार के साथ अब इन यात्राओं में भी तेजी देखी जा रही है। अप्रैल और मई में देश की सबसे बड़ी घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो की कॉरपोरेट यात्रा में अच्छा सुधार दिखा। महामारी से जुड़े प्रतिबंधों में ढील दिए जाने और दफ्तर खुलने के बाद ही ऑनलाइन ट्रैवल कंपनियों ने कारोबारी यात्राओं की श्रेणी में अच्छी वृद्धि देखी है।
बुधवार को तिमाही नतीजे की कॉन्फ्रेंस कॉल में इंडिगो के मुख्य रणनीति एवं राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा, ‘कोविड पूर्व के स्तर के मुकाबले मार्च महीने में कंपनी के काम या कारोबार के सिलसिले में की जाने वाली यात्रा में 64 फीसदी सुधार दिखा था। इसके साथ ही यात्रियों की संख्या में तेजी आई है। हमें भविष्य में कारोबार में सुधार को लेकर भी उम्मीदें हैं।’
घरेलू हवाई यात्रा में हर महीने वृद्धि देखी जा रही है जो अब तक परिवार और रिश्तेदारों के पास छुट्टी मनाने के लिए की जाने वाली यात्राओं की वजह से था। जनवरी-अप्रैल में करीब 3.56 करोड़ लोगों ने घरेलू विमानों में यात्रा की जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 22.6 फीसदी की वृद्धि है।
कारोबारी यात्रा में सुधार विमानन कंपनियों के लिए अच्छा है और इन्हें एक महानगर से दूसरे महानगर के मार्ग पर जाने से मुनाफे में सुधार भी दिख रहा है। यह अहम भी है क्योंकि विमानन कंपनियां महंगे ईंधन और कमजोर रुपये की चुनौतियों का भी सामना कर रही हैं।
इंडिगो का प्रबंधन इस बात को लेकर आशान्वित है कि विमानन कंपनी के व्यापक नेटवर्क और सेवाओं की वजह से इसे अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले बढ़त मिलती है और इसे 0-15 दिनों के विंडो में अधिक बुकिंग भी मिलती है।
मेकमाईट्रिप के सह संस्थापक और समूह सीईओ राजेश मागो का कहना है, ‘हम सभी ने सभी कॉरपोरेट ट्रैवल सेगमेंट में वृद्धि देखी है और एक उप-सेगमेंट जिसमें अच्छा सुधार दिख रहा है वह टीयर 2 और टीयर 3 शहरों से मिलने वाली मांग है। कॉरपोरेट यात्रा के लिए करीब 60 फीसदी होटल बुकिंग महानगरों से इतर अन्य शहरों में की जाती है।’ उन्होंने कहा कि कोविड से पहले के स्तर की तुलना में कंपनी के मंच क्वेस्ट2ट्रैवल और माईबिज की बुकिंग में करीब 1.75 गुना की वृद्धि हुई है।
ईजमाईट्रिप के सह संस्थापक और सीईओ निशांत पिट्टी ने कहा कि विशेष विमान किराया, पूरक भोजन और उड़ान रद्द कराने की बेहतर दर से भी मदद मिल रही है ताकि कॉरपोरेट यात्रा की मांग को बरकरार रखा जाए जो कोविड-पूर्व के स्तर पर पहुंच चुका है।
