ताजा खबरें

Closing Bell: Sensex लगातार 8वें दिन चढ़कर 67,221 पर बंद, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद निफ्टी में मामूली गिरावट

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 94.05 अंक या 0.14 प्रतिशत चढ़कर 67,221.13 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 412.02 अंक या 0.61 प्रतिशत उछलकर 67,539.10 पर पहुंच गया था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 12, 2023 | 4:30 PM IST

वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच बीएसई सेंसेक्स (Sensex Today) ने मंगलवार को लगातार आठवें दिन अपनी तेजी जारी रखी जबकि निफ्टी एक दिन पहले रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (Bse Sensex) 94.05 अंक या 0.14 प्रतिशत चढ़कर 67,221.13 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 412.02 अंक या 0.61 प्रतिशत उछलकर 67,539.10 पर पहुंच गया था।

हालांकि, निफ्टी ने अपनी तेजी को गंवा दिया और उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 3.15 अंक या 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 19,993.20 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 114 अंक या 0.57 प्रतिशत चढ़कर 20,110.35 के अपने नए रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया था।

टॉप गेनर्स

सेंसेक्स की कंपनियों में टीसीएस का शेयर सबसे ज्यादा 2.91 प्रतिशत चढ़ा। साथ ही लार्सन एंड टुब्रो, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, आईटीसी और सन फार्मा के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

पावर ग्रिड समेत इन शेयरों में आई गिरावट

दूसरी तरफ, पावर ग्रिड के शेयर में सबसे ज्यादा 3.48 फीसदी की गिरावट आई। इसके अलावा एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी गिरावट में बंद हुए।

एशियाई बाजारों की क्या स्थिति

एशियाई बाजारों में केवल टोक्यो का शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ जबकि सियोल, शंघाई और हांगकांग गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं, यूरोपीय बाजारों में मिलेजुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे और अमेरिकी शेयर सोमवार को मजबूती लेकर बंद हुए।

स्टॉक एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) सोमवार को पूरी तरह से खरीदार रहे और उन्होंने 1,473.09 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स फिर से 67,000 के पार पहुंच गया था। यह 528.17 अंक या 0.79 प्रतिशत उछलकर 67,127.08 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 176.40 अंक या 0.89 प्रतिशत की बढ़त दर्शाते हुए 19,996.35 पर बंद हुआ था। इंट्रा-डे कारोबार में निफ्टी ने पहली बार रिकॉर्ड 20,000 का आंकड़ा छुआ था।

First Published : September 12, 2023 | 4:30 PM IST