facebookmetapixel
Zomato की पैरेंट कंपनी Eternal का मुनाफा 73% उछला, रेवेन्यू में 202% की जबरदस्त बढ़तदीपिंदर गोयल ने Eternal CEO पद से दिया इस्तीफा; अलबिंदर सिंह धिंडसा को मिली कमानजमीन सौदों में MMR की बादशाहत, 2025 में 500 एकड़ से ज्यादा जमीन खरीदीWhiteOak MF लाया नया कंजम्प्शन फंड, ₹100 की छोटी SIP से बड़ी ग्रोथ का मौका?Cabinet Decision: अटल पेंशन योजना 2030-31 तक जारी रहेगी, कैबिनेट से मंजूरी; सरकारी सहायता भी बढ़ीAU SFB share: दमदार Q3 के बावजूद 3% टूटा, अब खरीदने पर होगा फायदा ? जानें ब्रोकरेज का नजरिया₹535 से ₹389 तक फिसला Kalyan Jewellers का स्टॉक, क्या अभी और गिरेगा? जानें क्या कह रहे चार्टGroww ने लॉन्च किया Groww Prime, म्युचुअल फंड निवेश होगा अब ज्यादा स्मार्ट और आसान!Cabinet Decision: SIDBI को ₹5,000 करोड़ का इक्विटी सपोर्ट, MSME को मिलेगा सस्ता कर्जStocks To Buy: मार्केट क्रैश में खरीदारी का मौका, बोनांजा की पसंद 3 पीएसयू बैंक शेयर; 27% तक अपसाइड

बीएस की क्लास

Last Updated- December 05, 2022 | 9:22 PM IST

1- सेबी ने हाल ही में म्युचुअल फंडों की ओर से जारी………… पर प्रवेश और निकासी प्रभार हटा दिया है।



क- राइट्स यूनिट्स
ख- बोनस यूनिट्स
ग- डिविडेंट रीइन्वेस्टमेंट यूनिट्स
घ- सभी यूनिटों पर


2- भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में सभी बैंकों को दिशा-निर्देश दिए है कि वे तृतीय पक्ष एटीएम से नकद निकासी पर लगने वाले सभी चार्ज हटा लें। यह इस दिन से लागू है।
क- 1 अप्रैल, 2008
ख- 1 जुलाई, 2008
ग- 1 जनवरी, 2008
घ- 1 अप्रैल, 2008


3- ………….. मॉनेटरी सूचक है, जिसे भारतीय रिजर्व बैंक सबसे अधिक व्यापक रूप से ट्रैक करता है।
क- एम1
ख- एम2
ग- एम3
घ- एम4


4- ‘नॉक आउट’ ऑप्शन को कहते हैं।
क- एक ऑप्शन जो निश्चित कीमत से अधिक होने की स्थिति में मूल्यहीन समाप्त हो जाएगी।
ख- एक ऑप्शन जो निश्चित कीमत से अधिक होने पर ज्यादा मूल्यवान हो जाएगी।
ग- एक ऑप्शन, जिसमें राइटर और खरीदार दोनों नुकसान को बराबर वहन करेंगे।
घ- इंस्ट्रूमेंट?जो वायदा और ऑप्शन अनुबंधों का मेल है।


5- ‘फिशिंग’ एक ऐसी गतिविधि है, जिसमें जाली….. बनाई जाती है, जबकि ‘फार्मिंग’ उसे कहते है, जिसमें जाली………. बनाई जाती है
क- वेबसाइट्स : ई-मेल्स
ख- यूजर आईडीज : वेबसाइट्स
ग- ई-मेल्स : वेबसाइट्स
घ- ई-मेल्स : यूजर आईडीज


हल :


1- ख- सेबी ने यह आदेश हाल ही में दिए हैं, म्युचुअल फंड उद्योग अपनी इच्छानुसार बोनस और डिविडेंट रीइन्वेस्टमेंट यूनिट्स पर प्रभार न लगाने वाली कार्यप्रणाली चला रहा है।


2- घ


3- ग- एम3 की व्याख्या : प्रचलन में मुद्रा + बैंकों में डिमांड डिपोजिट + बैंकों में टाइम डिपोजिट। एम3 वर्तमान में साल-दर-साल 20 प्रतिशत की वृध्दि दर से बढ़ रहा है।


4- क- यह ऑप्शंस आमतौर पर जिंस और मुद्रा के मामले में इस्तेमाल होता हैं। हाल ही में यह खबरों में थी, जब कई भारतीय कॉर्पोरेटर डॉलर की कमजोरी स्थिति और 1 अमेरिकी डॉलर=100 जापानी येन की वजह से भारी नुकसान झेल रहे थे।


5- ग- फिशिंग नकली ई-मेल्स, जो असली कंपनियों, संस्थाओं के ई-मेल जैसे दिखते हों से धोखेबाजी से संवेदात्मक सूचनाओं, जैसे कि पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड का विवरण आदि है। फार्मिंग यह हैकर का दाव होता है, जिसकी मदद से वह किसी वेबसाइट के ट्रैफिक को नकली वेबसाइट की ओर भेज देता है।


क्विज मास्टर प्रमाणित वित्त योजनाकार हैं।

First Published - April 14, 2008 | 12:26 AM IST

संबंधित पोस्ट