facebookmetapixel
Stocks To Buy: मार्केट क्रैश में खरीदारी का मौका, बोनांजा की पसंद 3 पीएसयू बैंक शेयर; 27% तक अपसाइड34% रिटर्न दे सकता है ये IT स्टॉक, Q3 में 18% बढ़ा मुनाफा; ब्रोकरेज ने कहा- सही मौका50% टैरिफ, फिर भी नहीं झुके भारतीय निर्यातक, बिल चुकाया अमेरिकी खरीदारों नेनई नैशनल इले​क्ट्रिसिटी पॉलिसी का मसौदा जारी, पावर सेक्टर में 2047 तक ₹200 लाख करोड़ निवेश का अनुमानखदानें रुकीं, सप्लाई घटी, क्या कॉपर बनने जा रहा है अगली सुपरहिट कमोडिटी, एक्सपर्ट से जानेंभारत-पाकिस्तान परमाणु युद्ध के करीब थे, मैंने संघर्ष रोका: व्हाइट हाउस ब्रीफिंग में ट्रंप ने फिर किया दावाAmagi Media Labs IPO ने निवेशकों को किया निराश, 12% डिस्काउंट पर लिस्ट हुए शेयरGold and Silver Price Today: सोने ने हासिल की नई ऊंचाई, चांदी सुस्त शुरुआत के बाद सुधरीBudget 2026: PSU के भरोसे कैपेक्स को रफ्तार देने की तैयारी, अच्छी कमाई के लिए ब्रोकरेज की पसंद बने ये 6 सेक्टरReliance Share: 30% उछलेगा स्टॉक! ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; कहा – जियो लिस्टिंग और रिटेल ग्रोथ से मिलेगी रफ्तार

बीएस की क्लास

Last Updated- December 05, 2022 | 9:22 PM IST

1- सेबी ने हाल ही में म्युचुअल फंडों की ओर से जारी………… पर प्रवेश और निकासी प्रभार हटा दिया है।



क- राइट्स यूनिट्स
ख- बोनस यूनिट्स
ग- डिविडेंट रीइन्वेस्टमेंट यूनिट्स
घ- सभी यूनिटों पर


2- भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में सभी बैंकों को दिशा-निर्देश दिए है कि वे तृतीय पक्ष एटीएम से नकद निकासी पर लगने वाले सभी चार्ज हटा लें। यह इस दिन से लागू है।
क- 1 अप्रैल, 2008
ख- 1 जुलाई, 2008
ग- 1 जनवरी, 2008
घ- 1 अप्रैल, 2008


3- ………….. मॉनेटरी सूचक है, जिसे भारतीय रिजर्व बैंक सबसे अधिक व्यापक रूप से ट्रैक करता है।
क- एम1
ख- एम2
ग- एम3
घ- एम4


4- ‘नॉक आउट’ ऑप्शन को कहते हैं।
क- एक ऑप्शन जो निश्चित कीमत से अधिक होने की स्थिति में मूल्यहीन समाप्त हो जाएगी।
ख- एक ऑप्शन जो निश्चित कीमत से अधिक होने पर ज्यादा मूल्यवान हो जाएगी।
ग- एक ऑप्शन, जिसमें राइटर और खरीदार दोनों नुकसान को बराबर वहन करेंगे।
घ- इंस्ट्रूमेंट?जो वायदा और ऑप्शन अनुबंधों का मेल है।


5- ‘फिशिंग’ एक ऐसी गतिविधि है, जिसमें जाली….. बनाई जाती है, जबकि ‘फार्मिंग’ उसे कहते है, जिसमें जाली………. बनाई जाती है
क- वेबसाइट्स : ई-मेल्स
ख- यूजर आईडीज : वेबसाइट्स
ग- ई-मेल्स : वेबसाइट्स
घ- ई-मेल्स : यूजर आईडीज


हल :


1- ख- सेबी ने यह आदेश हाल ही में दिए हैं, म्युचुअल फंड उद्योग अपनी इच्छानुसार बोनस और डिविडेंट रीइन्वेस्टमेंट यूनिट्स पर प्रभार न लगाने वाली कार्यप्रणाली चला रहा है।


2- घ


3- ग- एम3 की व्याख्या : प्रचलन में मुद्रा + बैंकों में डिमांड डिपोजिट + बैंकों में टाइम डिपोजिट। एम3 वर्तमान में साल-दर-साल 20 प्रतिशत की वृध्दि दर से बढ़ रहा है।


4- क- यह ऑप्शंस आमतौर पर जिंस और मुद्रा के मामले में इस्तेमाल होता हैं। हाल ही में यह खबरों में थी, जब कई भारतीय कॉर्पोरेटर डॉलर की कमजोरी स्थिति और 1 अमेरिकी डॉलर=100 जापानी येन की वजह से भारी नुकसान झेल रहे थे।


5- ग- फिशिंग नकली ई-मेल्स, जो असली कंपनियों, संस्थाओं के ई-मेल जैसे दिखते हों से धोखेबाजी से संवेदात्मक सूचनाओं, जैसे कि पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड का विवरण आदि है। फार्मिंग यह हैकर का दाव होता है, जिसकी मदद से वह किसी वेबसाइट के ट्रैफिक को नकली वेबसाइट की ओर भेज देता है।


क्विज मास्टर प्रमाणित वित्त योजनाकार हैं।

First Published - April 14, 2008 | 12:26 AM IST

संबंधित पोस्ट