facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट, वजह क्या है?राज्यों का विकास पर खर्च सच या दिखावा? CAG ने खोली बड़ी पोल2026 में शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, ABSL AMC का 10-12% रिटर्न का अनुमाननिवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी

Bangladesh: शेख हसीना के भारत में होने को लेकर मुहम्मद यूनुस ने क्या कहा?

ऐसी खबरें हैं कि शेख हसीना का भारत में रहना और लंबा हो सकता है।

Last Updated- August 09, 2024 | 11:14 PM IST
शेख हसीना ने हर संस्था को नष्ट किया : मोहम्मद यूनुस Sheikh Hasina destroyed every institution: Mohammad Yunus

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री मुहम्मद यूनुस ने बुधवार को एनडीटीवी को एक इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के मौजूदा हालात और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का भारत में रहना उचित नहीं होगा। गौर करने वाली बात है कि हसीना ने लंबे समय तक चले छात्र प्रदर्शनों के बाद इस्तीफा दे दिया था और देश से भाग गई थीं।

76 वर्षीय हसीना सोमवार को अपनी छोटी बहन शेख रेहाना के साथ दिल्ली के पास हिंडन वायु सेना स्टेशन पहुंचीं। इसके पहले बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर विद्रोह हुआ, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए। खबरों के अनुसार, हसीना अभी एक “सुरक्षित घर” में रह रही हैं।

यूनुस ने यह इंटरव्यू बांग्लादेश लौटने से पहले दिया था। ऐसी खबरें हैं कि शेख हसीना का भारत में रहना और लंबा हो सकता है। उनकी योजना थी कि वे ब्रिटेन जाएंगी और वहां शरण मांगेंगी, लेकिन यह योजना अटक गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन ने हसीना को शरण देने से लगभग इनकार कर दिया है। अब वे दूसरे विकल्प तलाश रही हैं, जिनमें अमेरिका और फिनलैंड शामिल हैं।

इस स्थिति में, हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने इकोनॉमिक टाइम्स को बताया है कि उनकी मां के पास भारत छोड़ने की तत्काल कोई योजना नहीं है। जॉय के अनुसार, हसीना के किसी अन्य देश जाने का अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। 84 वर्षीय यूनुस गुरुवार को बांग्लादेश लौटे और अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में शपथ ली। उनके साथ सलाहकारों की एक टीम भी होगी। अंतरिम सरकार में 15 सदस्य हैं।

यूनुस बांग्लादेश के एकमात्र नोबेल पुरस्कार विजेता हैं और हसीना के कड़े आलोचक रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री को हटाने के लिए अभियान चलाने वाले छात्र प्रदर्शनकारियों ने यूनुस को इस पद के लिए सिफारिश की थी। रिपोर्ट्स बताती हैं कि भारत हसीना की मदद करने को तैयार है। लेकिन उन्हें लंबे समय तक शरण देना नई दिल्ली के लिए मुश्किल हो सकता है। क्योंकि भारत बांग्लादेश में अपने हितों को सुरक्षित रखना चाहेगा, चाहे वहां कोई भी नई सरकार आए।

अंतरिम सरकार के शपथ लेने के बाद, अगला कदम बांग्लादेश में नए चुनाव कराना होगा। भारत की मुख्य चिंता यह हो सकती है कि ढाका में हसीना के विरोधी, जिनके साथ उसे काम करना होगा, हसीना के भारत में लंबे समय तक रहने का इस्तेमाल नई दिल्ली के इरादों पर संदेह पैदा करने के लिए कर सकते हैं।

First Published - August 9, 2024 | 3:59 PM IST

संबंधित पोस्ट