एक दिन में लगे 93 लाख टीके

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 1:31 AM IST

देश में शुक्रवार को एक दिन में सबसे ज्यादा टीके दिए जाने का रिकॉर्ड बना और देश भर में एक ही दिन में कोविड टीके की 93 लाख खुराक दी गई जो एक दिन में एक करोड़ खुराक के लक्ष्य के करीब है। सरकार ने जून में कहा था कि यह जुलाई-अगस्त तक रोजाना एक करोड़ खुराक देने में सक्षम होगी। अगर इसी रफ्तार को बरकरार रखा जाता है तब इस साल के अंत तक देश में सभी वयस्क आबादी के टीकाकरण का काम पूरा हो जाएगा। इससे पहले 17 अगस्त को एक दिन में सबसे ज्यादा 88 लाख टीके दिए गए थे।    
शहरी टीका केंद्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा टीके दिए गए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘देश में कोविड-19 से प्रभावित होने वाली सबसे ज्यादा असुरक्षित आबादी को सुरक्षा देने के लिए टीकाकरण अभियान जरूरी है जिसकी समीक्षा और निगरानी उच्चतम स्तर पर की जाती है।’

First Published : August 27, 2021 | 11:59 PM IST